Mann KI Baat: आपको बतादें, कि हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने खास शो मन की बात के 110वंे एपिसोड पर देश के लोगों को संबोधित किया है. बतादें, कि अपने इस एपिसोड के दौरान उन्होनें महिला सशक्तिकरण और प्रकृतिक खेती के बारें में काफी चर्चा की है. इस चर्चा के साथ ही में उन्होनें मन की बात शो के बारें में भी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को साझा किया है. जिसमें कि ये बताया गया है, कि आगे आने वाले तीन महीनों में मन की बात शो को प्रसारित नही किया जानें वाला है. जिसके पीछे उन्होनें वजह भी बताई है.
आपको बतादें, कि आज रविवार को सुबह के 11 बजे इस 110वें एपिसोड को प्रसारित किया गया है. जिसमें कि इस बारें में बताया गया है, कि आगे आने वाले 3 महीनों तक अब मन की बात शो को प्रसारित नही किया जानें वाला है. यानि ये इस साल में दूसरी बार है, जब मन की बात के एपिसोड को पेश किया गया है. आज के एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया है, कि आने वाले तीन महीनों में मन की बात के शो को प्रसारित नही किया जानें वाला है. जिसके पीछे का बड़ा कारण है, आने वाले लोक सभा चुनाव. उन्होनें बताया है, कि अब जब मन की बात का 111वां एपिसोड पेश किया जाएगा, तो उसे एक अच्छे अंक के दौरान पेश किया जाना चाहिए.
देश के अंदर इस समय चुनाव का माहौल जारी है. उन्होनें बताया है कि मन की बात एक बेहद बड़ी उपलब्धि है. जिसे देश की जनता के लिए और उनके द्वारा शुरू किया गया है. ऐसे में अब आगे आने वाले तीन महीनों के बाद इस प्रोग्राम का 111वां एपिसोड पेश किया जाएगा.