आपको बतादें की फूड डिलिवरी करने वाली बड़ी कंपनी Zomato जोमैटो ने हाल ही में बीतें शुक्रवार को 3 टाॅप लेवल पोस्ट के अधिकारियों की नियुक्ति का फैसला किया है. बताया जा रहा है की फूड आॅर्डरिंग और डिलीवरी के चीफ एग्जीक्यूटिव के लिए बिल्डिंग बिजनेस हेड और हाइपरप्योर के चीफ राकेश रंजन को चुना गया है. इसके साथ ही फूड आॅर्डरिंग और डिलीवरी के चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर के तौर पर रिंशुल चंद्रा को रखा गया है जो की प्रोडक्ट के वाइस प्रसिडेेंट रह चुके है. वहीं हाइपरप्योंर के सीईओ के रूप में ऋषि अरोड़ा को चुना गया है. आपको बतादें की ये बी2बी बिजनेस है जो की रेस्तरां में किरानें का सामान पहुंचानें के लिए होता है.
ऋषि अरोड़ा पहले थे ब्लिंकिट के को फाउंडर
बतादें की काफी लंबे वक्त के लिए ऋषि अरोड़ा ब्लिंकिट में एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम कर चुके है. वहीं जुलाई में वें ब्लिंकिट के को फाउंडर बनें. इसके साथ ही आपको बतादें की कंपनी ने फाइलिंग के दौरान ये बताते हुए जानकारी दी है की राकेश, ऋषि और रिशुंल पिछले 5 सालों से जोमैटो और ब्लिंकिट से जुड़े रहकर काम कर रहे है. जिसके साथ कंपनी ने कहा की बेहतर लोगों के साथ वक्त वक्त पर बदलाव कंपनी के लिए एक बेहतरीन सफलता का आगमन कराता है. जिससे कंपनी और बिजनेस दोनो में ही ताक्की देखनें को मिलती है.
आपको बतादें की मार्च 2023 की तिमाही में जोमैटो कंपनी का नेट लाॅस कंपनी के नेट रेवेन्यू में हुई 70 फीसदी की बढोतरी के चलते इस समय 188.2 करोड. तक हो चुका है. बताया जा रहा है की कंपनी के प्रोफिट के लिए इसके फूड डिलीवरी का एक बहुत ही बड़ा कारण है. बतादें की कंपनी को इस फूड डिलीवरी के एरिया में तकरीबन 78 करोड़ रूपये तक का एडजेस्टेड एबिटा मिला है.