Zelio Mystery Electric Scooter शानदार लुक के साथ उतरी बाजार में ,जानिये क्या रहेगी कीमत

Untitled design 2024 09 29T131100.652

Zelio Mystery Electric Scooter

Zelio Mystery Electric Scooter : आजकल बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल का दबदबा हो गया है , कई सारी कंपनियों ने मार्केट में अपने ईवी लॉन्च कर दिए हैं ,इसी के चलते Zelio कंपनी ने भी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Zelio Mystery EV लांच किया है जो की बाकी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों को टक्कर देने वाला है।

अगर आप भी इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने का सोच रहे हैं तो एक ऐसा ही स्टाइलिश और शानदार फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए लेकर आए हैं जो की दिखने में भी बेहद आकर्षक है और दाम में भी बहुत किफायती है तो आईए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में –

Zelio Mystery Electric Scooter वैरिएंट्स

Untitled design 2024 09 29T131004.625 1

Zelio Mystery Electric Scooter के कई सारे वैरिएंट्स बाजार में उपलब्ध हैं ,Zelio Mystery EV का स्टार्टिंग प्राइस 54,575 रूपए है ,जिसमे सबसे महगा जेलियो एक्स मेन है जिसके प्राइस 87,543 रूपए है। इसके अलावा ज़ेलियो मिस्ट्री जिसकी कीमत 81,999 रुपये , ज़ेलियो ग्रेसी आई जिसकी कीमत 56,825 रुपये , ज़ेलियो ईवा जिसकी कीमत 54,575 रुपये है। ये वैरिएंट्स लोगो के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किये जाते हैं।

Zelio Mystery Electric Scooter फीचर्स

Untitled design 2024 09 29T131220.982

Zelio Mystery Electric Scooter के फीचर्स की बात करें तो बहुत ही जबरदस्त फीचर के साथ पेश हो रही है जिसमें आपको 1860 मिली मीटर की लंबाई और 60 680 मिलीमीटर की चौड़ाई मिल रही है वहीं अगर इसकी ऊंचाई की बात करें तो यह 1120 मिलीमीटर की ऊंचाई के साथ पेश हो रहा है वहीं इसमें अगर सस्पेंशन की बात करें तो इसमें हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है।

Zelio Mystery EV दिखने में बेहद ही शानदार है ,इसका स्टाइलिश लुक और इसके अवेलेबल कलर इसे दिखने में काफी आकर्षक लुक देते हैं, वहीं इसकी बॉडी को बनाने के लिए खास मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है और इसमें सीट भी काफी कंफर्टेबल दी गई है वहीं अगर इसमें सस्पेंशन की बात करें तो इसका सस्पेंशन भी बहुत खास है, जिससे आप इसे ऊबड़ खाबड़ सड़कों पर भी आसानी से चला सकते है, इसमें आपको ऑटो रिपेयर स्विच के साथ-साथ यूएसबी चार्जिंग और रिवर्स गियर जैसी सुविधा भी दी गई है जो कि इसे काफी खास बनाती हैं .

Zelio Mystery Electric Scooter बैटरी

Zelio Mystery EV में अगर बैटरी की बात करें तो इसमें 72V/29AH लिथियम आयन बैटरी दी गई है ,भी 29 इसके साथ साथ 72V मोटर दिया गया है। वहीं अगर इसकी स्पीड की बात करें तो यह 70 किलोमीटर प्रति घंटा में टॉप स्पीड देता है और इसकी रेंज 100 किलोमीटर है वही है इसकी बैटरी केवल चार-पांच घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है, आप इसे आसानी से रात में चार्ज पर लगा सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं।

Zelio Mystery Electric Scooter कलर ऑप्शन

Untitled design 2024 09 29T131323.711

Zelio Mystery EV में कई सारे कलर ऑप्शन दिए गए हैं आप अपनी पसंद के अनुसार इसमें कोई भी कलर चूज कर सकते हैं, इसमें ब्लैक ,ग्रे और रेड कलर के साथ-साथ और भी कई सारे कलर्स अवेलेबल हैं, तो आप अपनी पसंद के अनुसार इसमें कलर ऑप्शन भी चुन सकते हैं।

Zelio Mystery Electric Scooter कीमत

Zelio Mystery Electric Scooter की अगर कीमत की बात करें तो यह बाकी इलेक्ट्रिक वाहन जैसे -ओला ,बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब की तुलना में काफी कम है, ज़ेलियो कंपनी ने इसे इसकी कीमत 82 हजार रुपए के साथ शुरू की है। तो इसका प्राइस भी काफी अफोर्डेबल रहने वाला है।

निष्कर्ष

बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों का कॉफी कंपटीशन चल रहा है ,इस समय बाजार में ओला ,बजाज की चेतक और टीवीएस आई क्यूब जैसी गाड़ियां भी उपलब्ध है जो Zelio Mystery EV से काफी महंगी है, ऐसे में Zelio Mystery EV ने काफी कम कीमत पर अपने ईवी को बाजार में उतारा है ,तो अगर आप भी कम कीमत में किसी अच्छे ईवी की तलाश में है तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प है ,इसका शानदार लुक और सीटिंग कैपेसिटी आपकी राइड को एक बेहतर एक्सपीरियंस देगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top