YULU की ये नई स्कूटर देखने में काफी कॉम्पैक्ट है. बताया जा रहा है Bajaj कंपनी ने अपनी इस न्यू इलेक्ट्रिक टू.व्हीलर में बस एक ही सीट दी है. जिसको केवल एक ही आदमी चला सकता है. बतादें की इस तरह के इलेक्ट्रिक टू.व्हीलर को स्कुल और काॅलेज में ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है.
ऐसे में Bajaj Yulu Electric Scooters कंपनी ने हाल ही में अपने इन इलेक्ट्रिक टू.व्हीलर को लाॅन्च किया है बताया जा रहा है की कंपनी ने इन स्कूटर को रोजाना के कामों के लिए लाॅन्च किया है जिसकी मदद से हमारी लाइफ के रोज के कामों को आसानी से किया जा सके. कंपनी की इस इलेक्ट्रिक टू.व्हीलर का नाम बताया जा रहा है. अगर बात करें इस स्कूटर की कीमत की तो आपको बतादें की इस स्कूटर की कीमत तकरीबन 55,555 रूपये एक्स शोरूम दिल्ली की बताई जा रही है. कंपनी की इन स्कूटर की बुकिंग को शुरू कर दिया गया है इसके साथ ही ये जानकारी मिली है की इस स्कूटर की कीमत केवल कुछ समय के लिउ ही वैलिड है. इसके बाद इसकी कीमतों में इजाफा कर दिया जाएगा. जिसके बाद से इस स्कूटर की कीमत बढ़कर 60 हजार रूपये तक की हो जाएगी.
बतादें की इस स्कूटर को बुक करने के लिए आपको केवल 999 रूपये तक भरने होगें इसके साथ ही ये रिफंडबल है. इसको खरीदनें के लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इसको बूक करना होगा.
इस टू व्हीलर को चलाने के लिए आपको लाइसेंस की जरूरत नही होती है. इस स्कूटर को आप 25 किमी प्रति घंटा चला सकते है. आपको बतादें की चेतक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड जो की बजाज की सहायक कंपनी है इन चेतक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड टू व्हीलर को बनाती है. अगर आपको कम दूरी वाले कामों के लिए किसी व्हीकल की जरूरत है तो आप इस टू व्हीलर का इस्तेमाल कर सकते है.