भारतीय मूल के नील मोहन को यूट्यूब का नया सीईओ बनाया गया है। 9 साल से यूट्यूब की CEO रही सुज़ैन वोजित्स्की को निल ने रीप्लेस किया है। आइए जानते है नील मोहन के जीवन से जुडी कुछ खास बाते।
कौन है नील मोहन
यू tube के नए सीईओ नील मोहन ने दुनिया के टॉप 3 यूनिवर्सिटी स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट किया है। इसी यूनिवर्सिटी से वर्ष 2005 में नील ने MBA किया फिर 2008 में नील ने गूगल कंपनी में जॉब की शुरुआत की।
Google में प्रदर्शन और वीडियो विज्ञापन प्रभाग का निरीक्षण करते थे, जहां वे कंपनी के YouTube, Google प्रदर्शन नेटवर्क, AdSense, AdMob और DoubleClick विज्ञापन तकनीकी प्रोडक्ट सेवाओं के प्रभारी थे।
इसके बाद उन्होंने यूट्यूब के कई पप्रोजेक्ट को लीड किया। गूगल YouTube की ऑनरशिप कंपनी है. लगभग 15 वर्षों से मोहन और वोज्स्की ने कई प्रोजेक्ट पर साथ काम किए. वह वर्ष 2007 में DoubleClick अधिग्रहण के हिस्से के रूप में Google से जुड़े और बाद में प्रदर्शन और वीडियो विज्ञापनों के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बने. वर्ष 2015 में उन्हें YouTube का मुख्य प्रोडक्ट ऑफिसर नियुक्त किया गया था.
यू tube की पूर्व सीईओ सुज़ैन वोजित्स्की
सुज़ैन वोजित्स्की पिछले नौ साल से अल्फाबेट के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के शीर्ष पर काम कर रही थी। भारतीय अमेरिकी नील मोहन को वोजिकी के जाने पर यूट्यूब की जिम्मेदारी मिलेगी। वह अभी यूट्यूब में प्रोजेक्ट ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। सुज़ैन वोजित्स्की 2014 में यूट्यूब की सीईओ बनी थीं।
ट्वीट कर दी जानकारी
ट्विटर हैंडल यूट्यूब क्रिएटर्स ने वोजसिकी के संदेश को भी साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा, “आज मैंने कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा है जिसमें घोषणा की कि मैं अपने परिवार, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत कार्यों पर केंद्रित एक नया अध्याय शुरू करने के लिए यूट्यूब के CEO पद से इस्तीफा दे रही हूं.”