आपको बतादें की शरीर में जब आयरन की कमी होती है तो ऐसे में एनीमिया की दिक्कत आपके शरीर में बनना शुरू हो जाती है. बतादें की जब ब्लड के टिशूज में ऑक्सीजन की कमी होनी शुरू हो जाती है तो ऐसे में खून की कमी हो सकता है एनीमिया कहते है. आपको बतादें की अगर आपके शरीर में खून की कमी हो जाती है तो ऐसे में आपको अपनी डाइट का बहुत ज्यादा ख्याल रखना चाहिउ. आज के आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही आसनों के बारें मे ंकी जिनकी मदद से आप अपनी इस एनीमिया की बीमारी को खत्म कर सकते है. तो चलिए जानते है.
जैसा की हम सभी लोग जानते है की खराब लाइफस्टाइल होने की वजह से आज कल लोग अपनी सेहत के मामलें में काफी दिक्कतों का सामना कर रहे है. ऐसी ही एक बीमारी है एनीमिया जिसमें की आपको सिरदर्द, कमजोरी, थकान और सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण देखनें को मिलते है. इसके लिए आपकेा इन आसनों को रोजाना करने की जरूरत है.
पराणायाम
इस आसन को करने के लिए आपको सबसे पहले मैट पर बैठ जाना है जिसके बाद से आपको अपनी रीढ़ की हडडी को सीधा करना होगा और कंधों को रिलेक्स करना होगा. इसके बाद अपने अंगूठे से दाहिने नथुने को बहुत धीरे से बंद करलें और दाहिने अंगूठे से संास को लें और इसे बंद करलें. इसके बाद से दाहिनें नथूने से सांस को छोडें. ऐसा दोनो नथूनों की मदद से करें. आपको जरूर इस आसन से आराम देखनें को मिलेगा.
कपालभाति
इसे करने के लिए मैट पर सुखासन या पद्मासन की पोजिसन में बैठ जाएं. इस आसन को करने के लिए आपको गहरी सांस लेनी होगी और उसे झटके से छोड़ना होगा. ऐसा 3 से 4 बार रोजाना करें. ये आपके शरीर में ब्लड फलो को बढ़ाता है. एनीमिया की परेशानी में भी काफी मददगार साबित होता है.