Yamaha XSR 155 स्पोर्ट लुक में भर रही फर्राटे, स्मार्ट खासियत के साथ कीमत मुनासिब

Picsart 24 10 07 15 39 03 228

Yamaha XSR 155

स्पोर्ट्स लुक में अगर आप कोई बाइक लेना चाहते है तो बता दें, यामाहा की Yamaha XSR 155 बाइक शानदार लुक से सभी युवाओं के दिलों को लूट रही है. यह बाइक एक ऐसी बाइक है जो धाकड़ स्पीड टॉप की दे रही है. अगर आप इस बाइक को लेते है तो आपको बता दें इस बाइक के अंदर आपको सभी स्मार्ट और बिंदास फीचर मिलेंगे जो कि एक से बढ़कर एक है.

इसके अलावा अगर जानकारी दें इसके इंजन की तो इसका इंजन आपको एकदम तगड़ा वाला धांसू मिलेगा जो आपको एकदम सॉलिड वाला मिलेगा. अगर आप इसके लुक्स की जानकारी लेना चाहते है तो बता दें इसका लुक्स सबके दिलों पर राज करने वाला है खासकर युवाओं के दिलों पर. आइए जानें इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Yamaha XSR 155 के एडवांस्ड फीचर्स और फंक्शन

Yamaha XSR 155 स्पोर्ट लुक वाली बाइक के अंदर सभी के सभी कड़क फीचर्स दिए जा रहे है. इसमें आपको Digital Speedometer, call and sms alert, USB Charging Port, Tubeless Tyre, digital display, Safety के लिए डुएल डिस्क ब्रेक, लंबी राइडिंग और इमरजेंसी ब्रेक वाली सुविधा दी है.

Powerful Engine

Powerful engine इसके अंदर आपको मौजूद मिलेगा जो अच्छी और तगड़ी पावर देने वाला है.बता दें इस यामाहा की Yamaha XSR 155 स्पोर्ट बाइक के अंदर आपको धांसू वाला इंजन दिया है जो अच्छा मायलेज तक देने में सक्षम है. बता दें इस बाइक के अंदर आपको एक धांसू वाला 155CC’s Liquid Cooled Fuel Injector Single Cylinder इंजन दिया जा जा रहा है जो कि यह इंजन 19.3 Ps की मैक्सिमम पावर और 14.7 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सफल है. वहीं यामाहा की यह बाइक आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ मौजूद मिलेगी, जिसमे आपको 45km प्रति लीटर का शानदार माइलेज आराम से मिलेगा.

Price

कीमत की अगर जानकारी दें तो बता दें, Yamaha XSR 155 स्पोर्ट बाइक की रेंज आपको भारतीय ऑटो बाजार के अंदर पढ़ने वाली है करीब 1.98 लाख तक. यह कीमत ऑन रोड बढ़ जाती है. लेकिन अगर आप इसको फाइनेंस की सुविधा से लेते है तो आपको यह बाइक आसान किस्त पर भी आसानी से मिलने वाली है. किस्त पर लेने के लिए आपको बैंक से लोन लेना है, जिसके बाद आपको डाउन पेमेंट करनी है और हर महीने की emi देनी है. बता दें बैंक से लिए गए लोन पर आपको कुछ प्रतिशत का ब्याज दर देना होगा जो कि बैंक द्वारा ही आपको बता दिया जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top