Yamaha RX100 हो रही रिलॉन्च, मिलेंगे लग्जरी फीचर इतने बजट में, जानें डिटेल्स

Yamaha RX100 2

Yamaha RX100

दोस्तों आपको बता दें, इन दिनों एक बाइक काफी सुर्खियां बटोरी रही है. यह बाइक किसी और बाइक निर्माता कंपनी की नहीं बल्कि यामाहा की Yamaha RX100 Bike है. एक समाय था जब इस बाइक के चर्चे इंडियन ऑटो बाजार के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर जमकर हुए करते थे. यह समय 80 और 90 के दशक का था. इस दशक में सबसे पॉपुलर बाइक कोई थी तो वो थी Yamaha RX100 Bike

लेकिन कुछ समय आगे बढ़ने के बाद इस यामाहा की Yamaha RX100 Bike का प्रोडक्शन बंद हो गया. अब फिर से यह खबरें निकलकर सामने आ रही है की यामाहा अपनी सबसे पॉपुलर रह चुकी Yamaha RX100 को फिर लॉन्च यानी रिलॉन्च करने की पूरी तैयारी में है.

Picsart 23 05 21 10 52 31 334

एक रिपोर्ट की माने तो पहले के मुकाबले इसको और शानदार रेट्रो लुक दिया जायेगा जिसके आगे रॉयल एनफील्ड जैसी बुलेट की भी छुट्टी हो जायेगी. वहीं इसके अंदर आज के समय और आज की न्यू टेक्नोलॉजी को देखते हुए सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक शानदार मिलेंगे जो की डिजिटल और न्यू होंगे. इसके अलावा इंजन में आपको एकदम तगड़ा मिलेगा, जो की धाकड़ होगा. आइए जानें इसकी पूरी जानकारी.

इंजन की जानकारी

वैसे तो अभी आधिकारिक तौर पर यह तय नहीं हुआ है की इसमें कितना सीसी वाला धाकड़ इंजन दिया जाने वाला है. लेकिन अनुमान है की इस आने वाली न्यू यामाहा की Yamaha RX 100 में आपको 225cc का तगड़ा इंजन उपलब्ध मिलेगा. यह इंजन एक ऐसा इंजन होगा जो 40 ps और 45nm टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता होगा.

जानिए क्या होंगे फीचर और स्पेसिफिकेशन

सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसके अंदर अपको सभी न्यू और आधुनिक फंक्शन और फीचर मिलेंगे. जो की डिजिटल होंगे. इसमें आपको डिजिटल मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, कॉल और एसएमएस अलर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट, आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर मिलेंगे.

Yamaha RX 100 की संभावित कीमत

हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है की इसको कब तक रिलॉन्च किया जाने वाला है. लेकिन अनुमान है की इसको यामाहा
कंपनी करीब 90,000 से 1 लाख रूपये तक की कीमत के साथ पेश कर सकती है, जो इसकी एक्स शोरूम कीमत होगी, ऐसी संभावना जताई जा रही है. खबर है इसको यामाहा बाइक निर्माता कंपनी द्वारा अगले साल के शुरुआती महीने यानी 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top