Yamaha RD350 : इन दिनों ऑटो बाजार में ग्राहक क्रेजी लुक वाली बाइक लेना पसंद कर रहे है. ऐसी बाइक की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है जो कि एडवर्चर्स हो. लगातार ऐसी बाइक की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई देखी जा रही है. एक समाय में यामाहा की बाइक काफी पॉपुलर थी वो ज़माना था 80 90 दशक का. अब वहीं क्रेज एक बार फिर यामाहा का लौटता हुआ नजर आ रहा है.
इसी कड़ी के अंदर यामाहा की Yamaha RD350 भी इसी लिस्ट में शामिल है. यह एक ऐसी बाइक है जिसका दमदार लुक और तगड़ा इंजन फर्राटे भरता हुआ नजर आने वाला है. बाकी की इस बाइक को डिटेल्स आइए जानते है इस खबर में पूरे विस्तार से.
Yamaha RD350 का तगड़ा इंजन
बता दें इस यामाहा की Yamaha RD350 के इंजन की बात करें तो इसमें आपको धांसू वाला 347cc का एयर कूल्ड इंजन दिया जा रहा है. जिसकी अधिकतम 39 bhp का पावर जनरेट करने वाली है. वहीं इसके इंजन में आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा.
Yamaha RD350 के सभी फीचर
फीचर्स के मामले में यह बाइक आपको काफी तूफानी फीचर्स के साथ मिलेगी. इसमें अपको डिजिटल मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट , डिजिटल क्लस्टर , डिजिटल कंसोल, फोर-स्ट्रोक इंजन के साथ एलईडी हेडलैंप, डिजिटल कंसोल, डुअल-चैनल एबीएस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी , ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे तमाम फीचर्स इसमें मिलेंगे. अब इस सभी जानकारी के बाद इस बाइक का इंतजार सभी बड़ी तेजी से कर रहे है. अब देखने वाली बात यह होगी की आखिर कब तक इसको यामाहा द्वारा लॉन्च किया जायेगा. फिलहाल अनुमान है इसको नए साल तक लॉन्च किया जा सकता है. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट में निकलकर सामने आई है. साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि यह बाइक बाकी अन्य मॉडल जैसे की यामाहा 350 हंटर जैसी बाइक को भी काफी कड़ी टक्कर देने वाली है.