नई दिल्ली : टू व्हीलर सेक्शन में यामाहा लगातार ऐसी बाइक लॉन्च करती है जो लोगों के दिलों पर राज करने लग जाती है. वहीं अगर बात यामाहा की स्पोर्ट्स बाइक की करी जाए तो यामाहा की स्पोर्ट्स बाइक सबसे ज्यादा फेमस है. हर एक कंपनी की स्पोर्ट्स बाइक को टक्कर देने के लिए यामहा अपनी नई अवतार वाली स्पोर्ट्स बाइक लांच करता रहता है.
अब यामहा की एक ऐसी स्पोर्ट्स बाइक बहुत जल्दी सड़कों पर फर्राटे भरने आने वाला है जो स्पोर्ट्स लुक के साथ-साथ दमदार इंजन में आपको उपलब्ध मिलेगी. यहां तक कि इस नई यामाहा की स्पोर्ट्स बाइक की चर्चा और पॉपुलैरिटी इतनी है कि लोग अभी से इसकी बुकिंग करने लगे.
आपको बता दें अबकी बार स्पोर्ट्स वाले सेक्शन में यामाहा ने पेश की है आपनी Yamaha R3 Sports Bike आइए जानते है इस अपकमिंग न्यू Yamaha R3 Sports Bike की फुल जानकारी फुल डीटिल में.
Yamaha R3 Sports Bike Features In Detail
इसके फीचर्स की बात करी जाए तो इस स्पोर्ट बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की डिटेल पहले से है. इस बाइक के फ्रंट में आपको दिया जा रहा है 298 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और पीछे की साइड इसमें दिया जा रहा है 220 मिली मीटर का डिस्क ब्रेक. दोनों आगे और पीछे वाले ब्रेक ड्यूल चैनल एबीएस के साथ मौजूद मिलेंगे.
इसके अलावा इसमें आपको दिया जा रहा है डिजिटल फंक्शन जैसे की यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट जैसी सभी सुविधाएं दी जायेंगी.
Yamaha R3 Sports Bike Launch Date
इसके लॉन्च होने की जानकारी दे तो आपको बता दें रिपोर्ट के अनुसार इस यामाहा की नई आने वाली स्पोर्ट्स बाइक को इसी साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जायेगा.
Yamaha R3 Sports Bike Price
इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत आपको पढ़ने वाली है लगभग ₹4 लाख के आसपास. जो इसकी प्राइस होगी शो रूम प्राइस.