Yamaha R15 V4 युवाओं के जगा रही अरमान, मिलेंगे यह सब खास फीचर और स्पेसिफिकेशन

Yamaha R15 V4

नए नए खास फीचर के साथ साथ तगड़े इंजन में अगर आप कोई क्रूज़र बाइक ढूंढ रहे है तो Yamaha की ही बाइक खरीदें. इस वक्त इंडियन ऑटो बाजार के अंदर यामाहा की Yamaha R15 V4 बाइक का मॉडल जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. युवा भी यामाहा की बाइक्स के हर एक मॉडल को जमकर पसंद कर रहे है. इसकी वजह इसका स्पोर्ट्स लुक और एकदम बिंदास बॉडी है, जो युवाओं के दिलों पर जगह बनाने की कोशिश में लगातार है.

यह एक ऐसी बाइक है जो काफी स्पोर्ट्स लुक के साथ साथ एडवेंचर से भरी है. इसमें आपको सभी खास और अहम स्पेसिफिएक्शन दिए गए है. इसके अलावा इसके Engine की अगर जानकारी दें तो आपको इसके अंदर एकदम धुआंधार इंजन दिया गया है. साथ ही इसके अंदर आपको कंफर्टेबल सीट और बेस्ट मायलेज भी उपलब्ध मिलेगा. आइए जानते है इस बाइक यानी Yamaha R15 V4 Bike की कीमत और बाकी की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Picsart 24 08 19 11 09 44 451

Yamaha R15 V4 के खास फंक्शन

बता दें इस Yamaha R15 V4 Bike के अंदर खास और अहम स्पेसिफिएक्शन दिए गए है जो आपको राइड को पूरी तरह से सुरक्षित बनाते है. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, ब्ल्यूटूथ कनेक्शन, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, ट्यूबलेस टायर, फॉग लाइट, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर आपको मौजूद मिलेंगे.

Yamaha R15 V4 का इंजन मायलेज और पॉवर

Yamaha R15 V4 का तगड़ा इंजन आपको दिया गया है. इसमें आपको धाकड़ इंजन अवेलेबल मिलेगा. बता दें इसमें आपको आपको 155 सीसी का पॉवरफुल इंजन दिया जाता है, जो की 60.56 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज आराम से देती है. वहीं, अगर इस बाइक के पॉवर की बात करें तो ये बाइक ज्यादा से ज्यादा पॉवर देती है जो कि 18.4 PS की पॉवर है.

Yamaha R15 V4 की कीमत

अगर इस नई Yamaha R15 V4 की कीमत की जानकारी भी जान लें. इसकी कीमत यामाहा के शो रूम में जाकर आपको 2.25 लाख रूपए से शुरू मिलेगी. अगर आप इस बाइक को फाइनेंस पर लेना चाहते है तो आप इसको केवल 60 हजार की डाउन पेमेंट करके भी अपना बना सकते है. यह सुविधा आपको फाइनेंस प्लान के जरिए ही मिलेगी, जिसके लिए आपको पहले बैंक से लोन लेना होगा. लोन ओके होने के बाद आपको 60,000 की डाउन पेमेंट कंपनी को देना होगी जिसके बाद आपको हर महीने किस्त EMI के तौर पर देनी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top