YAMAHA New MT 15
अगर आप भी कोई नई धांसू बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अब Yamaha लेकर आया है अपने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी. आपको बता दें, यामाहा टू व्हीलर बाइक कंपनी एक ऐसी कंपनी है जिसपर लोग आंख बंद करके भरोसा करते हैं. इस बाइक की तगड़ी बॉडी और तगड़ा इंजन इसकी खासियत है. इसी कड़ी के अंदर यामाहा ने पेश की है अपनी एक न्यू बाइक जिसका नाम है YAMAHA New MT 15 बाइक.
यह बाइक एकदम कड़क लुक के साथ धुआंधार फीचर्स में ग्राहकों के मन खुश करने के लिए पेश की गई है. आजकल युवाओं में धांसू बाइक लेने का क्रेज ज्यादा चल रहा है. इसी डिमांड को देखते हुए खासकर युवाओं के लिए इस बाइक के लुक को डिजाइन किया गया है. आप भी पूरे विस्तार से इस YAMAHA New MT 15 बाइक की पूरी जानकारी जान लें.
YAMAHA New MT 15 के सभी फीचर्स की जानकारी
YAMAHA New MT 15 में मिलने वाले है आपको सभी खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन. इसके अंदर आपको ब्लूटूथ कनेक्शन, चार्जिंग प्वाइंट, वाइड सीट, फॉग लाइट, डिजिटल स्पीडो मीटर, एबीएस के साथ फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक्स, इमरजेंसी ब्रेक, वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (VVA), फुल LED हेडलाइट और टेल लाइट, लो फ्यूल सिस्टम इंडिकेटर, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और साथ में कई सारे एडवांस फीचर दिए है.

YAMAHA New MT 15 इंजन और माइलेज की डिटेल
YAMAHA New MT 15 बाइक अगर आप लेने वाले है. तो इसके इंजन और इसके माइलेज की जानकारी भी जान लीजिए. सबसे पहले इसका इंजन जान लीजिए. इस यामाहा की बाइक में आपको तगड़ा वाला 155cc का लिक्विड कुल्ड 4 स्ट्रोक 4 वाल्व इंजन दिया जा रहा है. जो आपको करीब 10000 rpm पर 18.4 ps पॉवर और 7500 rpm पर 14.1 nm का टार्क जनरेट करने में सफल रहने वाला है. वहीं इस इंजन में आपको 6 स्पीड गियरबोक्स की सुविधा उपलब्ध मिलेगी. फ्यूल टैंक की अगर जानकर दें तो आपको इसमें करीब 10 लिटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया जा रहा है. इसके अलावा इसका माइलेज आपको एकदम बेहतरीन प्रदान होगा. यामाहा का दावा है की इसके आपको माइलेज 50 प्लस का तक का प्रदान होने वाला है.
YAMAHA New MT 15 कीमत भी जानें
अगर आप इस बाइक को लेने की सोच रहे है तो यह YAMAHA New MT 15 बाइक की कीमत आपको इंडियन बाजार में 2 लाख रूपये के करीब पढ़ने वाली है. यह कीमत शो रूम प्राइज बताई गई है.