Yamaha MT 15 V2
बाइक्स का क्रेज युवाओं में दिन प्रतिदिन बढ़ता हुआ देखा जा रहा है. ऐसे में अगर आप नई बाइक लेना चाहते है तो Yamaha ने पेश किया है अपना एक न्यू मॉडल. यामाहा का यह न्यू मॉडल सबके पसीने अपने आकर्षित लुक के जरिए लूटता हुआ दिखा रहा है. पहले आपको इस यामाहा की न्यू बाइक का नाम बता देते है.
इस यामाहा की बाइक का नाम है न्यू Yamaha MT 15 V2 बाइक. यह बाइक लोगों को काफी पसंद आ रही है, इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ती हुई ही देखी जा रही है. वहीं स्पेसिफिकेशन की बात करें तो तगड़ा धांसू वाला इंजन इसमें आपको मिलने वाला है. साथ ही लेटेस्ट न्यू टेक्नोलॉजी वाले सभी टनाटन फीचर भी मिलेंगे. अगर आप इस बाइक को लेते है तो जानिए इसकी पूरी जानकारी.
इंजन की पूरी डिटेल
इंजन की डिटेल्स दें तो आपको बता दें, इसका इंजन एकदम पावरफुल और धुआंधार इंजन होने वाला है, जो सड़कों पर फर्राटे कटेगा. आपको इसमें 155 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 18.4 पीएस की अधिकतम पावर और साथ ही 10000 आरपीएम पर देगा. इसके अलावा 14.1 Nm का अधिकतम टॉर्क 7500 आरपीएम पर उत्पन्न इसमें होता है.
Yamaha MT 15 V2 के सभी कॉलर ऑप्शन
यामाहा की इस नई लॉन्च हुई बाइक में आपको शानदार और लुभा देने वाले कलर ऑप्शन मिल रहे हैं. इस Yamaha MT 15 V2 बाइक में आपको 4 आकर्षित रंग मिलेंगे. यह कॉलर आपको स्टॉर्म, रेसिंग ब्लू, आइस फ्लू-वर्मिलियन, और मैटेलिक ब्लैक होने वाले है. सभी कॉलर अपने आप में ही अट्रैक्टिव है.
Yamaha MT 15 V2 के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
सभी फीचर की अगर बात करें तो इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, एलईडी डीआरएल के साथ सिंगल-पॉड प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, लो फ्यूल इंडिकेटर, आक्रामक फ्यूल टैंक आदि जैसे सभी फीचर दिए है.
Yamaha MT 15 V2 का इंजन जानें
Yamaha MT 15 V2 के अगर इंजन की बात करें तो इसमें आपको तगड़ा इंजन मिलेगा. जो 155cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, यह इंजन आपको YZF-R15 मॉडल की तरह मिलेगा. यह इंजन के VVA तकनीक पर आधारित होगा जिसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है. यह इंजन 10,000rpm पर अधिकतम 18.4bhp की पावर और 7,500rpm पर 14.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. माइलेज की क्षमता इसमें आपको लगभग 56.87 किलोमीटर प्रति लीटर तक रहने वाली है.
Yamaha MT 15 V2 का प्राइस जानें
Yamaha MT 15 V2 के Price की जानकारी भी जान लीजिए. इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत आपको 1.70 लाख रुपये तक पड़ेगी. इसकी ऑन-रोड कीमत 2 लाख तक हो जाती है. अगर आप यह बाइक फाइनेंस प्लान पर खरीदना चाहते हैं तो आप इसे EMI पर आराम से खरीद सकते है. जिसपर आपको हर महीने 5,481 रुपए ईएमआई भरनी होगी.