Yamaha MT-15
अगर आप भी कोई एडवेंचर से भरी बाइक लेने की सोच रहे है, तो आपके दिमाग में सबसे पहले Yamaha की हो बाइक्स आ रही होंगी. Yamaha की बाइक का हर एक मॉडल इतना शानदार और जबरदस्त है कि युवा देख के ही इसको लेने की प्लानिंग कर लेते है. तो अगर आप भी यामाहा की बाइक लेने वाले है तो अभी लीजिए अमेजिंग लुक और कड़क डिजाइन वाली Yamaha MT-15 बाइक.
यह यामाहा की Yamaha MT-15 बाइक एकदम क्लासी और फीचर में एकदम जबरदस्त है. इसके अलावा इसका इंजन एकदम झक्कास और सॉलिड दिया है जो फर्राटेदार स्पीड देता है. अगर आप इस बाइक को खरीदने वाले है तो खरीदने से पहले इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से जानें.
Yamaha MT-15 Powerful Engine Information
तगड़ा इंजन इसके अंदर आपको मौजूद मिलेगा. पूरी डिटेल इसके इंजन की बात देते है. इस Yamaha MT-15 में आपको 150 सीसी का इंजन मौजूद मिलेगा. यह इंजन आपको 18.4 पीएस की पावर और 14.1 एनएम तक का टर्क जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. इसके अलावा इसमें आपको 6 स्पीड कांस्टेंट गियर बॉक्स मौजूद मिलेगा.
Yamaha MT-15 Bike Price Detail
कीमत भी इसकी जान लें, इसकी कीमत आपको ऑटो बाजार के अंदर यामाहा के शो रूम पर 1.67 लाख रुपए से लेकर 1.73 लाख रुपए तक पढ़ने वाली है. यह कीमत ऑन रोड होने के बाद आपको और अधिक पढ़ जाएगी. बता दें अगर आपके पास यामाहा की Yamaha MT-15 Bike को लेने के पूरे पैसे नहीं है लेकिन आप इसको लेना चाहते है तो आप इसको बहुत ही सस्ती कीमत पर फाइनेंस पर भी आराम से ले सकते है. फाइनेंस की सुविधा भी यामाहा बाइक कंपनी अपने ग्राहकों को दे रही है. अगर आप इसको फाइनेंस पर लेना चाहते है तो आपको बैंक द्वारा लोन लेना होगा. यह लोन बैंक से कंफर्म होने के बाद आपको यामाहा बाइक कंपनी को 15 हजार तक डाउन पेमेंट करनी है जिसके बाद आपको हर महीने किस्त जमा करनी है EMI के तौर पर.
Yamaha MT-15 Bike All Advance Feature
सभी इसके अंदर मिलने वाले फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल फ्यूल गेज, राइडिंग मोड्स, इमरजेंसी ब्रेक, वीवीए इंडिकेटर,साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, फॉग लाइट, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, ब्रेक लाइट, टर्न बाय टर्न नेविगेटर आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर है. इसके अलावा इसके अंदर आपको कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद मिलेंगे जो आपकी पूरी सुरक्षा के लिए दिए है.