Yamaha MT 125
Yamaha की बाइक हमेशा से ऑटो बाजार के अंदर धमाल कर रही है. ऐसे में अब Yamaha MT 125 बाइक बहुत ही सॉलिड लुक और डिजाइन के साथ सबके दिलों पर छा रही है. यह एक ऐसी बाइक है, जो क्रूज़र सेक्शन में बाकी अन्य बाइक को दमदार टक्कर दे रही है.
इस यामाहा की बाइक में मिलने वाले फीचर और इंजन की अगर बात करें तो धाकड़ इंजन और फर्राटेदार टॉप स्पीड के साथ आपको यह स्पोर्ट्स बाइक अवेलेबल मिलेगी. तो आप भी इस Yamaha MT 125 Bike को लेते है तो जान लीजिए इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
Yamaha MT 125 All Features Info
इस बाइक में आपको खास फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. बात करें इस बाइक के डिजिटल फीचर की तो इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट, ओडोमीटर, Bluetooth Connection, स्मार्टफोन कनेक्टीविटी, स्मार्ट key आदि जैसे सभी फीचर इसमें दिए गए है.
Engine
Yamaha Mt 125 बाइक में आपको तगड़ा इंजन दिया जा रहा है. जो बेहतरीन पावर जनरेट करेगा. यह इंजन VVA (वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन) के साथ आपको 124.7cc सिंगल-सिलेंडर में मौजूद मिलने वाला है, यह इंजन 9,000 rpm पर 14.5bhp की अधिकतम पावर और 8,000 rpm पर 12.4Nm का टॉर्क उत्पादन करने में सहायक है. बता दें इसमें आपको छह-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स मिलेगा.
मायलेज की अगर जानकारी दें तो इस यामाहा की स्पोर्ट्स बाइक में आपको लगभग लगभग 60 kmpl तक का माइलेज दिया गया है.
कीमत की जानकारी
कीमत की अगर जानकारी दें तो आपको बता दें इसकी कीमत आपको यामाहा के शो रूम पर पढ़ने वाली है 1.20 लाख रुपए से शुरू जो की इसकी एक्स शोरूम कीमत है. यह कीमत ऑन रोड होने के बाद और अधिक हो जाती है. अगर आपको यह कीमत ज्यादा लग रही है तो आपको बता दें, इसको आप फाइनेंस प्लान पर भी आराम से ले सकते है. इसके लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा, जिसके बाद आप कुछ अमाउंट डाउन पेमेंट कर इस यामाहा की स्पोर्ट्स बाइक को अपना बना सकते है. आपको बस हर महीने किस्त देनी है. यह किस्त आपके लोन के हिसाब से बनेगी. आप इसके पूरे फाइनेंस की जानकारी नजदीकी शोरूम से जाकर ले सकते है या फिर आप यामाहा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है. तो आप भी बहुत ही सस्ती कीमत में बजट के साथ बनाएं इस यामाहा बाइक को अपना.