सबको हक्का बक्का कर देगी Yamaha MT-09 स्पोर्ट बाइक, कड़क फीचर के साथ सॉलिड इंजन

Yamaha MT 09 2

Yamaha MT-09

क्रूज़र बाइक का क्रेज अगर भारतीय ऑटो बाजार के अंदर देखा जाए तो जमकर क्रूज़र बाइक की बिक्री हो रही है. अगर क्रूजर बाइक का जिक्र हो रहा है और यामाहा बाइक निर्माता कंपनी की बाइक के मॉडल की बात न आएं तो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. क्रूज़र और एडवेंचरस भारी बाइक में सबसे ज्यादा उथल-पुथल करने वाली कोई बाइक है तो वह यामाहा के ही मॉडल है.

अबकी बार बहुत जल्द इंडियन ऑटो बाजार के टू व्हीलर क्षेत्र में यामाहा बाइक निर्माता कंपनी पेश करने जा रही है एक ऐसे लुक की बाइक जिसको देख सब हक्का बक्का हो जाएंगे. यह बाइक Yamaha MT-09 स्पोर्ट लुक वाली बाइक है. एक जानदार और धुआंधार बॉडी के साथ इसको उतारा जाने वाला है जिसकी कई तस्वीरें जमकर वायरल इंटरनेट पर हो रही है. अगर आप इस बाइक की पूरी जानकारी लेना चाहते है तो जानिए इसकी पूरी डिटेल्स.

Yamaha MT 09

Yamaha MT-09 के सभी एडवांस और न्यू फीचर

सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसके अंदर आपको सभी फीचर एक से बढ़कर एक मिलेंगे. जो की डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल फ्यूल गेज, ब्लूटूथ कनेक्शन, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी आदि जैसे सभी फीचर के साथ दिया जाने वाले है. इसके अलावा सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखते हुए इसमें छह-एक्सिस IMU-सपोर्टेड ट्रैक्शन कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल सिस्टम, ABS जैसे सभी Function दिए है. वहीं इसमें आपको तीन राइड मोड्स भी मिलेंगे जो स्ट्रीट, स्पोर्ट और रेन मोड में शामिल हैं.

Yamaha MT-09 के इंजन की जानकारी

अब बात अगर करें इंजन की तो इसका इंजन एकदम धाकड़ है. इस न्यू आने वाली Yamaha MT-09 में आपको 890cc का इनलाइन-ट्रिपल CP3 या क्रॉसप्लेन थ्री-इंजन दिया जाने वाला है, जो 117bhp की पावर और 93Nm का टॉर्क जेनेरेट करने में मददगार रहेगा.

Yamaha MT-09 की कीमत और लॉन्च की डेट जानें

अगर Yamaha MT-09 bike को आप लेने वाले है तो यह बाइक भारत में लॉन्च जल्दी होगी. वहीं कीमत इसकी आपको एक्स-शोरूम पर करीब ₹13 लाख से शुरू मिलेगी. फिलहाल अभी यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यामाहा बाइक निर्माता कंपनी इसी साल दिसंबर के महीने में इसको इंडियन ऑटो बाजार के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर उतराने का फैसला ले सकती है. लॉन्च डेट होने के बाद ही इसकी फाइनेंस की सुविधा भी पूरे विस्तार से पेश की जायेगी ऑफिशियली यामाहा द्वारा. आप इंटरनेट पर वायरल हो रहे फोटो वीडियो इस यामाहा की बाइक्स के देख सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top