Yamaha FZS
दोस्तों इंडियन ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर क्षेत्र में अगर यामाहा Yamaha बाइक निर्माता कंपनी की बात करें तो उसकी बात ही अलग है. यामाहा की बाइक्स का हर एक मॉडल इतना लाजवाब होता है कि लोग इसको देखते ही इसको खरीदने का मन बना लेते हैं. फिलहाल अगर मौजूदा समय की बात करें तो अब ग्राहकों को स्पोर्ट्स लुक में कड़क इंजन के साथ धांसू स्पीड देने वाली बाइक पसंद आ रही है. ऑटो मार्केट में ग्राहकों की डिमांड को समझते हुए यामाहा ने भी अपनी एक बेहतरीन धांसू इंजन और खास फीचर के साथ एक नई स्पोर्ट्स बाइक पेश की है.
बता दें इस बाइक का नाम है Yamaha FZS Bike, इस बाइक का डिजाइन इतना शानदार है कि युवाओं का दिल इस पर अटक जाता है. इसका बोल्ड लुक लोगों के दिलों पर राज कर रहा है इसीलिए ऑटो सेक्टर के अंदर इसकी बिक्री भी जमकर हो रही है. जहां एक और यामाहा का यामाहा एफजेडएस धांसू बिक्री के मामले में अच्छा बिक रहा है. तो वहीं इसके सेकंड हैंड मॉडल की भी जमकर बिक्री हो रही है और डिमांडिंग में इसका सेकंड हैंड मॉडल दिख रहा है. अगर आप भी बहुत ही मुनासिब दाम में इसके सेकंड हैंड मॉडल को खरीदना चाहते हैं, तो इसकी जानकारी भी आपको दे देते हैं कि कहां पर आपको किस रेट में बजट के साथ यह बाइक मिल रही है अच्छी कंडीशन में. लेकिन इस से पहले इस बाइक की सारी जानकारी डिटेल से जाने.
Yamaha FZS का पावरफुल इंजन और धाकड़ स्पीड भी जानें
इंजन की बात करें तो इस स्पोर्ट्स लुक वाली Yamaha FZS में एक तगड़ा वाला धांसू 153cc, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन लगा हुआ आपको मौजूद मिलेगा, जो 14.8 bhp का अधिकतम पावर और 13.6 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करने में पूरी तरह से सक्षम है. जबकि अगर इसके मायलेज की बात करें तो आसानी से इसमें आपको प्राप्त होगा 45-50 kmpl तक माइलेज.
यूज Yamaha FZS का कीमत जानें
अगर आप एकदम नई जैसी कंडीशन में बिना किसी स्क्रैच के Yamaha FZS को लेने वाले है तो इसकी कीमत आपको केवल 39500 पढ़ने वाली है. यह मॉडल वाली बाइक OLX में लिस्ट हुई है बिक्री के लिए. बाइक की कंडीशन एकदम न्यू जैसी है यह बाइक आपको ऑनलाइन ही लिस्ट हुई मिलेगी इसी वेबसाइट यानी की ओएलएक्स पर सारी डिटेल्स दे रखी है ऑनर की. आप ऑनलाइन विजिट कर सारी जानकारी ले सकते है.