Yamaha FZ S Bike
बेहतरीन बेहतरीन खास फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ आपको नई नई बाइक्स देखने को मिल जाएंगी. ऐसे में अगर आप नई बाइक लेना चाहते है तो अब पेश हो चुकी है यामाहा की एक तगड़ी और धांसू बाइक जो कि एकदम सॉलिड लुक दे रही है.
सबसे पहले आपको यामाहा की इस बाइक के मॉडल का नाम बता देते है. इस मॉडल का नाम है Yamaha FZ S Bike यह एक ऐसी फाड़ू बाइक है जिसके अंदर आपको तगड़ा इंजन भी दिया जाता है एकदम सॉलिड वाला जो अच्छी पॉवर देकर अच्छा और ज्यादा मायलेज देने में सक्षम रहता है. जबकि अगर इसके अंदर आपको मौजूद फीचर की जानकारी दें इसमें आपको डिजिटल खास और स्मार्ट फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे. इसके अलावा इसकी कीमत क्या होगी और बाकी की अन्य खूबी, आइए जानें पूरे विस्तार से.
जानें कीमत
Yamaha FZ S अगर आप लेने जा रहे है तो भारत के ऑटो बाजार के टू व्हीलर सेक्शन में इसकी कीमत क्या होने वाली है आइए इसकी जानकारी भी पूरे विस्तारसे जान लीजिए. बता दें इसकी कीमत आपको पढ़ने वाली है करीब ₹1.40 लाख तक से शुरू जो कि इसकी ऑन-रोड कीमत है. लेकिन आप इसकी खरीदारी बिना किसी टेंशन के महज ₹20,000 की डाउन पेमेंट कर के कर सकते है. इसके लिए आपको बैंक से लोन लेना है जो कि 9.7% ब्याज दर पर लोन आपको मिलेगा.
लिए गए लोन की सुविधा आपको पूरे 3 साल की अवधि में जमा करनी है. इसके बाद आपको हर महीने की लगभग ₹4,200 की किस्त यानी कि EMI देनी है.

इंजन की डिटेल्स
इस नई तगड़ी सॉलिड वाली Yamaha FZ S Bike में आपको दिया जा रहा है कंपनी की ओर से 149cc का BS6 सिंगल सिलेंडर इंजन, जो लिक्विड कूलिंग तकनीक पर बसा हुआ है. बता दें यह इंजन 12.2 bhp की अधिकतम पावर और 13.3 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने की शक्ति रखता है. वहीं इसके मायलेज की जानकारी दें तो इस नई Yamaha FZ S Bike लगभग आपको मायलेज मिलेगा 55 किलोमीटर प्रति लीटर तक का.
खास फीचर और स्पेसिफिकेशन
Yamaha FZ S Bike में मिलने वाले सभी के सभी फीचर्स और फंक्शन एक से बढ़कर एक है जो कि एकदम न्यू और स्मार्ट है. इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर,डिजिटल इंट्रूमेंट्स , डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट,ऑटो मीटर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ट्रिप मीटर आदि जैसे सभी न्यू और डिजिटल मॉडर्न फीचर्स दिए है.