नई दिल्ली : भारत के ऑटो बाजार के अंदर चाहे टू व्हीलर क्षेत्र की बात कर लो या फिर फोर व्हीलर क्षेत्र की बात कर लो. हर एक वाहन निर्माता कंपनी अपने शानदार वाहन के साथ पेश है. ऐसे में अगर यामाहा की बात करें तो यामाहा अपने शानदार बाइक्स मॉडल के लिए चर्चा में रहती है. यामाहा द्वारा ऐसी कई बाइक पेश की जा चुकी है जो लोगों के दिलों में राज कर अच्छे सेल्स के पायदान पर है.
इसी बीच बढ़ती लोकप्रियता और सेल्स के मैदान में अच्छी बढ़त को देखते हुए यामाहा ने अब अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की पूरी तैयारी शुरू कर दी है. खास बात यह है कि आने वाले नए स्कूटर में आपको यामाहा द्वारा दो नहीं बल्कि तीन पहिये मिलने वाले हैं.
तीन पहिया यामाहा स्कूटर
यामाहा के आने वाले तीन पहिया यामाहा स्कूटर की चर्चा काफी तेजी से हो रही है. इसका लुक और डिजाइन काफी हटके और सॉलिड बॉडी जैसा दिया गया है. आपको बता दे यामाहा द्वारा इसको ऑटो शो में भी पेश किया जा चुका है. जहां इसको अच्छा रिस्पांस मिला था. जापान के ऑटो एक्सपो में इसको शो केस किया था. वहीं अगर अमेरिका की बात करें तो अमेरिका में ऐसे कई सारे स्कूटर है जो तीन पहिया है. फिलहाल अब इन्ही तीन पहियों के साथ यामाहा भारत में अपनी एंट्री करने वाली है.
आपको बता दें इस आने वाले यामाहा के तीन पहिया वाहन में पीछे वाला जो पहिया है वह मूवमेंट के तौर पर दिया गया है. यानी पूरी तरीके से वह मूव करता है. जैसे ही आप इसको टर्न करेंगे तो यह आसानी से बैक करने के लिए सक्षम है. इस यामाहा के स्कूटर को मैनुअल और ऑटोमैटिक मोड दोनो पर लॉन्च किया जायेगा. लेकिन यह कब तक लॉन्च होगा इसकी जानकारी अभी यामाहा द्वारा सांझा नहीं की गई है.