नई दिल्ली: आज का जमाना इतना टेक्नोलॉजी से भर चुका है. इस मॉडर्न जमाने में हर कोई यही चाहता है. कि उसके पास मॉडर्न और एडवांस चीजें हो. और बात यहां अगर युवा पीढ़ी की आ जाए तो. युवा पीढ़ी हर चीज नई टेक्नोलॉजी और रॉयल लुक वाली लेना पसंद करती है.
इस खबर में हम बात कर रहें है. सड़कों पर फर्राटे भरने वाली Yamaha RX 100 के बारे में. ये एक ऐसी सॉलिड और दमदार स्टाइल वाली बाइक है. जिसे आज भी युवा पीढ़ी सड़कों पर देख लें. तो उस बाइक से नजर हटने का नाम नहीं लेती.
Yamaha RX 100 ने फिर से अपनी रफ्तार भरने. और अपना दमखम कायम रखने Yamaha RX 100 को नए अवतार में उतारने का फैसला कर लिया है. अब आप नई Yamaha RX 100 को एक दम नए लुक में देखने वाले है. साथ ही साथ इस बाइक में आपको मिलेंगे नए एडवांस फीचर्स. इंजन की बात करें तो इसके इंजन को भी अपडेट किया गया है. आइए जानते है नई Yamaha RX 100 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.
Yamaha RX 100 के फीचर्स
नई Yamaha RX 100 में आपको कई सारे एडवांस और डिजिटल फीचर्स दिए गए है. डिजीटल फीचर्स के तौर पर इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल मॉनिटर, क्रूज कंट्रोल, एबीएस ब्रेक सिस्टम आदि जैसे तमाम फीचर्स दिए गए है.
Yamaha RX100 का इंजन
नई Yamaha RX100 के इंजन की बात करें तो. इस नई सॉलिड बाइक में अबकी बार क्या इंजन मिलने वाला है. इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है. की आने वाली नई Yamaha RX100 मौजूदा Royal Enfield 350 को कड़ी टक्कर देने वाला है.
Yamaha RX 100 की कीमत
अब बात आती है नई Yamaha RX 100 की कीमत की. इस नई यामाहा बाइक की कीमत लगभग 1,50,000 तक हो सकती है. लेकिन अभी फिलहाल आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत का कोई खुलासा नहीं किया गया है. जैसे ही इस बाइक के लॉन्च होने की तारीक की पुष्टि हो जाएगी. उसके बाद ही पता लगेगा. की आखिर इस बाइक की असल कीमत क्या है.