Yamaha कंपनी ने लाॅन्च किए दो नए , जानिए डिटेल्स

gsdisbs

आपको बतादें की Yamaha कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी रिटेल सर्विस को बढ़ाने के लिए तैयारी कर रही है. जानकारी है की कंपनी ने देश में अपनी 200 नए ब्लू स्वेयर इसके साथ ही आपको बतादें की कंपनी ने साल 2018 में एक ‘Call of the Blue’ अभियान की पेशकश की थी. जिसके बाद से ब्लू स्केयर आउटलेट के काॅन्सेप्ट को शुरू भी कर दिया गया था.

क्या है खास?

आपको बतादें की कंपनी ने इन सभी शोरूम को ग्राहकों की बेहतर सुविधाआों के लिए ओपन किया है. जहां यूजर्स को वन.स्टॉप समाधान की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. इतना ही नही कंपनी अपने ग्राहकों को इस ब्लू स्ट्रीक्स राइडर कम्यूनिटी ये जुड़ने तक मौका भी मिलता है. साथ ही आपको बतादें की इस नेटवर्क की मदद से यमाहा कंपनी इंटरनेशनल प्रोडक्ट पोर्टफोलियों में अपनी लार्जर डिस्प्लेसमेंट बाइक्स को भी पेश करने की तैयारियों म लगी हुई है.

मिल सकते है ये प्रोडक्ट

आपको बतादें की यमाहा कंपनी के इन शोरूम में आपको जैसे बेहतरीन स्कूटर देखने को मिल सकते है. इस प्रीमियम आउटलेट ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम में आपको कंपनी के सभी शानदार और अपडेटड प्रोडक्ट जैसे  YZF-R15 V4, YZF-R15S V3, MT-15, FZS-Fi वेरिएंट 4.0, FZS-Fi वेरिएंट 3.0 और FZ-Fi वेरिएंट 3.0  भी उपलब्ध कराए जाएगें. इतना ही यहां यमाहा कपंनी की टू हाइब्रिड तकनीक पर बेस्ड माॅडल  Fascino 125 FI Hybrid, Ray ZR 125 FI Hybrid और Ray ZR Street Rally 125 FI Hybrid की बिक्री भी की जाएगी.

ये रही कंपनी की योजना

बतादें की हाल ही में यमाहा कंपनी के प्रेसीडेंट ईशिन चिहाना ने बताया की कंपनी की योजना मार्केट में आउटलेट का विस्तार करना है. इसके साथ ही आपको बतादें की कंपनी इन आउटलेट की संख्या को 200 से बढ़ाकर जल्द ही 300 करने की तैयारी में है. जिसकी मदद से वे अपने ग्राहकों को अच्छा और बेहतरीन एक्सपीरियंस दे सके.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top