नई दिल्ली: इंडियन मार्केट में आज के समय में ऐसे कई स्मार्टफोन है जो लोगों के दिलों पर राज करते है. आए दिन पुरानी और नई नई फोन कंपनियां अपने नए नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सभी को रिझा रही है. इसी बीच अब आ गया है एक ऐसा तगड़े फीचर्स वाला फोन जिसका कैमरा एकदम बिंदास और बॉडी एकदम किलर लुक में है.
ये फोन किसी और फोन कंपनी का नहीं है बल्कि एक ऐसी चाइनीस फोन कंपनी का है जो काफी फेमस है. इस फोन का नाम है Xiaomi Civi 3 smartphone.
Xiaomi Civi 3 Smartphone Display Specification
बात करें इस स्मार्टफोन की फुल एचडी वाली डिस्प्ले की तो इस स्मार्टफोन में आपको फुल एचडी+ वाली फुल्ली गोरिल्ला प्रोटेक्शन के साथ 6.55 इंच की डिस्प्ले मिलने वाली है.
Xiaomi Civi 3 Smartphone Battery Backup
बात करें अगर इस स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप की तो इस स्मार्टफोन में आपको 67W की सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की शानदार और बेहतरीन बैटरी मिलने वाली है.
Xiaomi Civi 3 Smartphone Camera
बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरा की तो इस स्मार्टफोन में आपको तीन कैमरा मिलेंगे. पहला कैमरा यानी की प्राइमरी कैमरा इसका 50-मेगापिक्सल का दिया जा रहा है. दूसरा कैमरा 8-मेगापिक्सल का है. तीसरा कैमरा 2-मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए और वीडियो चैट के लिए इसमें आपको दो दो यानी की डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है. पहला फ्रंट कैमरा 32-मेगापिक्सल का है.
Xiaomi Civi 3 Smartphone Price Range
बात करें इस स्मार्टफोन की प्राइज रेंज की तो इस फोन की कीमत लगभग 35,200 रुपये है. लेकिन अगर आप ऑनलाइन इसको लेंगे तो आपको इस फोन की कीमत डिस्काउंट लग कर और भी सस्ती पढ़ने वाली है. जिसके बाद ये फोन आपकोनोर सस्ता मिल जायेगा. तो अगर आप भी अच्छे बैक और फ्रंट वाला कैमरा का फोन लेना चाहते है तो ये फोन आपके लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है