WTC Final के लिए टीम इंडिया का ऐलान

48d4a116 2787 42a7 8110 dbd7548220a4

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला 7 जून से इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराते हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वॉलिफाइ किया था। इंग्लैंड नेचुरल वेन्यू है। ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ WTC Final के बाद ऐशज सीरीज भी खेलना है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम का ऐलान किया है। इस टीम में लंबे समय बाद अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है। रहाणे ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गजब का प्रदर्शन किया है। उन्होंने मुंबई और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ विध्वंसक अंदाज में बैटिंग करते हुए हाफ सेंचुरी लगाई थी।

भारतीय टीम के सिलेक्टर्स को एक और मोका दिया।

अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2022 में खेला था। खराब प्रदर्शन की वजह से पहले उन्हें उपकप्तानी गंवानी पड़ी। बाद में उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया। अब जब उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया तो भारतीय टीम के सिलेक्टर्स ने उन्हें एक बार फिर मौका दिया है।

ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम।
दूसरी ओर, 19 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया था। मिचेल मार्श की 4 वर्ष बाद ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वापसी हुई है। टीम की कप्तानी पैट कमिंस के पास है, जबकि डेविड वॉर्नर भी टीम का हिस्सा हैं। स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड जैसे खिलाड़ी भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए मोर्चा संभालेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top