Bajaj New CNG Bike:
आपको बतादें, कि बजाज कंपनी इन दिनों अपनी दुनिया की सबसे पहली CNG Bike सीएनजी बाइक को मार्केट में लाॅन्च करने के लिए काफी सुर्खियां बटौर रही है. जहां पर ये बताया जा रहा है, कि इस साल 18 जून के दिन पर कंपनी इस बाइक को मार्केट में लाॅन्च करने वाली है. बतादें, कि एक लंबे अरसे से इस बाइक का इंतजार किया जा रहा था. आपको बतादें, कि Bajaj Auto बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने अभी कुछ समय पहले ही इस बाइक के मार्केट में लाॅन्च होने की खबर की पुक्ता जानकारी दी थी. जिसकों अब जल्द ही मार्केट में लाॅन्च किया जाने वाला है.
Bajaj New CNG Bike
अब जैसा कि हम सभी लोग जानते है, कि आज के वक्त में पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी इजाफा देखनें को मिलता है. जहां पर अब लोग ज्यादातर सीएनजी गाड़ियों की तरफ ही अपना रूख करने लगे है. ऐसे में संभावना ये बाइक एक बेहतरीन विकल्प के रूप में सामने आ सकती है. जिसमें कि लोग किफायती कीमत में कही भी आ जा सकते है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि इस बाइक से जुड़ी ज्यादा जानकारी हाल ही तौर पर सामने नही आई है. परंतु वहीं आपको बतादें, कि पिछले कुछ समय से ही इस बाइक की टेस्टिंग की जा रही है. बताया जा रहा है, कि ये एक कम्यूटर मोटरसाइकिल की तरह से डिजाइन की गई है. जिसमें कि काफी एडवांस फीचर भी आपकेा देखनें को मिल सकते है. टेस्टिंग के दौरान ये पता चला है, कि कंपनी ने इस बाइक के अंदर टेलिस्कोपिक फोर्क्स , हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स और साथ ही में सस्पेंशन ड्यूटी के लिए मोनोशॉक यूनिट की सुविधा को भी उपलब्ध कराया है. वहीं आपकेा बतादें कि बजाज की इस न्यू सीएनजी बाइक के अंदर मल्टी.स्पोक एलॉय व्हील, ड्रम ब्रेकिंग सेटअप , लंबी सिंगल.पीस सीट होने की संभावना है. हाल ही में इस बाइक के इंजन के बारें में कोई पुक्ता जानकारी सामने नही आई है.