Windfall tax पर सरकार का नया फैसला, नई दरें हुई आज से लागू

Untitled design 73 2

Windfall tax

केंद्र सरकार ने 30 अगस्त को Windfall tax में बड़ी कटौती का ऐलान किया है। सरकार ने घेरलू स्तर पर उत्पादित क्रूड ऑयल पर 2100 रुपये से 1850 रूपये प्रति टन की कटौती की है। यह आदेश आज 31 अगस्त से लागू हो गया है। वही पर डीजल और एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) पर लगने वाले विंडफाल टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

केंद्र सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित होने वाले कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स में आज लगातार तीसरी बार कटौती की है वही पर अन्य पेट्रोलियम उत्पादों जैसे डीजल, पेट्रोल और विमानन ईंधन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इनके लिए विंडफॉल टैक्स की दरों को शून्य पर स्थिर रखा गया है.

केंद्र सरकार ने विंडफॉल टैक्स में कटौती का ऐलान कर डोमेस्टिक प्रोड्यूस क्रूड ऑयल पर इसे 2100 रुपए प्रति टन से घटाकर 1850 रुपए प्रति टन कर दिया गया है. लागू की गई दरें 31 अगस्त 2024 से प्रभावी हो जाएंगी . डीजल और ATF विंडफॉल टैक्स पहले से जीरो है जिसे मेंटेन रखा गया है ,इस पर कोई बदलाव नही किया गया है।

Untitled design 71 2

क्यों लागू होता है विंडफॉल टैक्स

सरकार को जब यह लगता है कि किसी इंडस्ट्री को खास परिस्थितियों के कारण बहुत ज्यादा लाभ मिल रहा है तो ऐसी स्थिति में वह इस टैक्स को लागू करती है. इसे स्पेशल एक्साइज ड्यूटी भी कहते हैं। विंडफॉल टैक्स को हर 15 दिन में रिवाइज़ किया जाता है. इससे पहले डोमेस्टिक प्रोड्यूस क्रूड ऑयल पर इसे 2400 रुपए प्रति टन से घटाकर 2100 रुपए प्रति टन किया गया था.

कोविड के दौरान जब दुनिया में क्रूड की कीमत में बहुत बड़ी गिरावट आई थी तब सरकार ने विंडफॉल टैक्स को पहली बार जुलाई 2022 में लागू किया था. इसे क्रूड ऑयल, पेट्रोल, डीजल और ATF यानी जेट फ्यूल पर लागू किया गया था.

डीजल-पेट्रोल-विमानन ईंधन tax में कोई बदलाव नहीं

केंद्र सरकार ने डीजल, पेट्रोल और विमानन ईंधन (एटीएफ) पर एक्सपोर्ट ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं किया है, इस टैक्स को फिर से शून्य पर स्थिर बनाए रखने का फैसला लिया है. इसमें घरेलू रिफाइनरों को डीजल, पेट्रोल और एटीएफ के निर्यात पर मिल रही छूट आगे भी बनी रहेगी . इससे उन घरेलू कंपनियों को फायदा मिलेगा जो रिफाइनरी चलाती हैं और अधिक मुनाफे के लिए डीजल-पेट्रोल व एटीएफ जैसे रिफाइन किए गए उत्पादों को देश के बाहर के बाजारों में बेचती हैं.

विंडफॉल टैक्स क्या है?

Untitled design 74 2

विंडफॉल टैक्स एक उच्च कर है जो विशिष्ट उद्योगों पर लगाया जाता है जब वे असामान्य और औसत से अधिक लाभ कमाते हैं। “विंडफॉल” शब्द मुनाफे में अप्रत्याशित वृद्धि को दर्शाता है, विंडफॉल लाभ पर टैक्स को विंडफॉल टैक्स के रूप में जाना है।

विंडफॉल टैक्स ” शब्द का तात्पर्य ऐसे व्यवसायों पर लगाया जाने वाला कर है, जिनके बारे में माना जाता है कि उन्होंने अत्यधिक लाभ कमाया है, जो आमतौर पर असामान्य रूप से अनुकूल बाजार स्थितियों के कारण होता है। सरकारें किसी दिए गए वर्ष में अपने कर राजस्व को बढ़ाने के लिए इसका उपयोग करती हैं, जो अप्रत्याशित विंडफॉल प्राप्त करने वाले व्यवसायों या उद्योगों पर पूर्वव्यापी रूप से करों को बढ़ाती हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top