नई दिल्लीः अब जमाना टेक्नोलॉजी का है, जिसमें हर कुछ सरल होता जा रहा है। आज अगर हम कोई गतिविधि कर रहे हैं तो फिर घर बैठे ही देशभर में उसे प्रसारित भी कर सकते हैं, जिसका माध्यम सोशल मीडिया है। कभी एक दौर होता था कि लोग कुछ संदेशे डाक द्वारा भेजते थे, जिन्हें रिश्तेदारों और यारों के घर पहुंचने में एक नहीं बल्कि कई-कई दिन भी लग जाते थे।
सोशल मीडिया की बढ़ती रफ्तार में अब ऐसा नहीं है, क्योंकि अब डिजिटलाइजेशन का है। इसमें लोग घर बैठे-बैठे ही अपनी बात दुनिया के किसी भी कोने में आराम से पहुंचा सकते हैं। सोशल मीडिया पर एक नहीं बल्कि कई ऐप ऐसे हैं, जो संचार का जबरदस्त केंद्र बिंदु बने हुए हैं।
इसमें सबसे खास तो व्हाट्सएप ही है, जो फाइन, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स भेजने का सबसे अच्छा प्लेट फॉर्म है। यही वजह है कि इसके यूजर्स की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। अगर व्हाट्एसएप यूजर की बात करें तो दुनियाभर में करीब 225 करोड़ संख्या है। इसके बिना लोगों को अपना संचार ही अधूरा लगता है।
यही वजह है कि व्हाट्एसप कंपनी अपने यूजर्स के लिए नई-नई सुविधाएं लेकर आता रहता है, जिसे आप आराम से जान सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों को जानना होगा। अब व्हाट्सएप एक नया सुविधा फीचर्स जोड़ने जा रहा है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है।
यह फीचर मचाएगा गदर
देश बड़ी टेक कंपनी व्हाट्सएप नया फीचर लेकर आनी वाली है। कंपनी की ओर से स्प्लिट स्क्रीन फीचर लॉन्च होगा। मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म कथित तौर पर अपने एंड्रॉयड टैबलेट पर ऐप का उपयोग करने वाले चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए नई स्प्लिट व्यू सुविधा की टेस्टिंग करने का काम कर रहा है, जिसका यूजर्स को बंपर फायदा होगा।
स्प्लिट स्क्रीन मोड यूजर्स को चैट लिस्ट और चैट विंडो को एक साथ देखने की इजाजत का काम करेगा। यह कॉल और स्टेट्स टैब के भीतर भी मिलेगी। वहीं, इसके अलावा व्हाट्सएप कथित तौर पर एंड्रॉयड टैबलेट के लिए एक कंपेनियन मोड पर तेजी से कार्य कर रही है। यह यूजर्स को उनके उनके व्हाट्सएप अकाउंट को एंड्रॉयड टैबलेट और एक सेकेंडरी फोन से एक साथ लिंक करने की परमिशन देता है।