WhatsApp हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में अहम भूमिका निभाता है जिसमें आप अपने दोस्तो औा फैमिली से जब चाहे बात कर सकते हे. पर क्या आप जानते है की आप ना केवल इसके जरिए बात कर सकते है परंतु इसमे कई ऐसे फीचर्स है जिनकी मदद से आप कई जरूरी जानकारी को हासिल कर सकते हे. WhatsApp केवल एक मैसेंजर ऐप नही है. आपको बतादें की WhatsApp की मदद से आप ये भी पता कर सकते है की आपका ट्रेन का टिकट कन्फर्म हुआ के नही.इसके साथ् ही आप इससे आधार, पैन और डीएल मार्कसीट जैसी कई आवश्यक जानकारी को भी कर सकते है हासिल.
WhatsApp आपको अधिकतर जानकारी फोन पर ही उपलब्ध् कराता है. यदि आप ट्रेन से सफर करते हे तो ट्रेन का समय उसके चलने का वक्त और उसकी सुविधाओं के बारें में आप घर बैठे जान सकते है. ये ऐप आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है जिससे आप आधार कार्ड, पैन कार्ड और शॉपिंग से संबंधित जानकारी को पा सकते है.
पाए अपने फोन पर ही जानकारी
अपने सफर के लिए ट्रेन की जानकारी को हासिल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में नंबर +91 9881193322 को सेव करें.उसके बाद अपना पीएनआर नंबर WhatsApp चैटबॉक्स पर दर्ज करें. इसके बाद रेलओफाई चैटबॉक्स आपको ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारी आपको आपके WhatsApp पर प्रोवाइड कराएगा. PNR पीएनआर नंबर को दर्ज करने के बाद आपको ट्रेन के समय के बारें में साथ् ही आपको रियल टाइम अपडेट भी मिलता है. इसकी मदद से आपको लाइव अपडेट और अलर्ट भी पा सकते है. इतना ही नही WhatsApp पर आपको अपना बुकिंग स्टेटस और सीट डिटेल्स भी मिल जसती है. इसके लिए आपको कोई पैसा भी नही पे करना होता है.
इसके साथ् ही यूजर्स डिजिलॉकर के इस्तेमाल से आप My gov whatsapp पर अपने कई जरूरी डॉक्यूमेंटस को भी डाउनलोड कर सकते है. इस पर आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, बाइक या कार का इंश्योरेंस या फिर रजिस्ट्रेशन सार्टिफिकेट WhatsApp पर ही उपलब्ध कराई जाती है.