Weight Gain
कई लोग तमाम तरह के देसी नुस्खे अपनाकर और तमाम तरह की महंगी महंगी दवाइयां खाकर थक चुके हैं, और इसके बावजूद भी वह अपने वजन को नहीं बढ़ा पा रहे हैं. तो अगर आप भी परेशान है अपने दुबले पतले शरीर से और अपने वजन को चाहते हैं बढ़ाना तो आज इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े.
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने दुबले पतले शरीर को फॉरएवर बाय कह सकते हैं. जी हां दोस्तों बस आपको कुछ घरेलू नुस्खे अपनी डाइट में शामिल करने हैं जिसके बाद आपका वजन खुद नेचुरल तरीके से बढ़ जाएगा. आइए जानते है किन किन फूड्स को आप शामिल कर डाइट में मोटे हो सकते है.
चावल
अगर आप अपने वजन को बढ़ाना चाहते हैं और नेचुरल तरीके से मोटापा अपने शरीर पर लाना चाहते हैं, तो आप रोटी की जगह खाने में चावल का प्रयोग करें. आपको बता दें चावल में कैलोरी की मात्रा ज्यादा होती है जिसके कारण आपका वजन खुद बहुत बढ़ जाता है. तो आप रोटी ना लेकर चावल का इस्तेमाल लंच और डिनर में कर सकते हैं. यह मोटापे के लिए एक अच्छा घरेलू नुस्खा है.
पनीर बटर
आप चावल के साथ-साथ पनीर बटर को भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. पनीर बटर में कैलोरी और फैट की मात्रा काफी भरपूर होती है, जो अगर आप अपने आहार में लेते हैं तो मोटापा बढ़ाने में मदद करेगा.
केले का सेवन
कार्बोहाइड्रेट और कैलोरी की मात्रा किले में पाई जाती है, तो अगर आप रोजाना सबसे पहले सुबह उठकर खाली पेट 2 केलो का सेवन करते हैं तो इससे भी आपका वजन तेजी से बढ़ेगा. मोटापे को लाने के लिए केला एक अच्छा पदार्थ माना गया है.
मैंगो शेक
आप अपने वजन को तेजी से बढ़ाने के लिए आप सुबह के नाश्ते में मैंगो जूस का सेवन कर सकते हैं. इस से आपका वजन आसानी से बढ़ने लगेगा.
अंडा
अंडा भी एक अच्छा सोर्स माना गया है दुबले पतले शरीर को बाय कहने का. आप चाहे सर्दी हो या फिर गर्मी नाश्ते में अंडा ले सकते हैं जिससे आपका वजन बढ़ेगा.
ड्राई फ्रूट्स
ड्राई फ्रूट्स का सेवन भी आपके दुबले पतले शरीर को मोटापे में तब्दील कर देगा. तो आप अपने सुबह के नाश्ते में या फिर सोने से पहले काजू बादाम किशमिश अखरोट आदि जैसे ड्राई फ्रूट्स को शामिल कर सकते है, इस से आपका वजन बढ़ेगा.