Weight Gain: दुबले पतले शरीर को करें मोटा, वजन को झटपट घरेलू नुस्खे द्वारा बढ़ाएं

Picsart 24 08 23 13 25 04 341

Weight Gain

कई लोग तमाम तरह के देसी नुस्खे अपनाकर और तमाम तरह की महंगी महंगी दवाइयां खाकर थक चुके हैं, और इसके बावजूद भी वह अपने वजन को नहीं बढ़ा पा रहे हैं. तो अगर आप भी परेशान है अपने दुबले पतले शरीर से और अपने वजन को चाहते हैं बढ़ाना तो आज इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े.

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने दुबले पतले शरीर को फॉरएवर बाय कह सकते हैं. जी हां दोस्तों बस आपको कुछ घरेलू नुस्खे अपनी डाइट में शामिल करने हैं जिसके बाद आपका वजन खुद नेचुरल तरीके से बढ़ जाएगा. आइए जानते है किन किन फूड्स को आप शामिल कर डाइट में मोटे हो सकते है.

Picsart 24 08 23 13 26 24 706

चावल

अगर आप अपने वजन को बढ़ाना चाहते हैं और नेचुरल तरीके से मोटापा अपने शरीर पर लाना चाहते हैं, तो आप रोटी की जगह खाने में चावल का प्रयोग करें. आपको बता दें चावल में कैलोरी की मात्रा ज्यादा होती है जिसके कारण आपका वजन खुद बहुत बढ़ जाता है. तो आप रोटी ना लेकर चावल का इस्तेमाल लंच और डिनर में कर सकते हैं. यह मोटापे के लिए एक अच्छा घरेलू नुस्खा है.

Picsart 24 08 23 13 28 00 289

पनीर बटर

आप चावल के साथ-साथ पनीर बटर को भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. पनीर बटर में कैलोरी और फैट की मात्रा काफी भरपूर होती है, जो अगर आप अपने आहार में लेते हैं तो मोटापा बढ़ाने में मदद करेगा.

Picsart 24 08 23 13 30 10 070

केले का सेवन

कार्बोहाइड्रेट और कैलोरी की मात्रा किले में पाई जाती है, तो अगर आप रोजाना सबसे पहले सुबह उठकर खाली पेट 2 केलो का सेवन करते हैं तो इससे भी आपका वजन तेजी से बढ़ेगा. मोटापे को लाने के लिए केला एक अच्छा पदार्थ माना गया है.

Picsart 24 08 23 13 30 49 204

मैंगो शेक

आप अपने वजन को तेजी से बढ़ाने के लिए आप सुबह के नाश्ते में मैंगो जूस का सेवन कर सकते हैं. इस से आपका वजन आसानी से बढ़ने लगेगा.

Picsart 24 08 23 13 33 22 134

अंडा

अंडा भी एक अच्छा सोर्स माना गया है दुबले पतले शरीर को बाय कहने का. आप चाहे सर्दी हो या फिर गर्मी नाश्ते में अंडा ले सकते हैं जिससे आपका वजन बढ़ेगा.

Picsart 24 08 23 13 34 14 232

ड्राई फ्रूट्स

ड्राई फ्रूट्स का सेवन भी आपके दुबले पतले शरीर को मोटापे में तब्दील कर देगा. तो आप अपने सुबह के नाश्ते में या फिर सोने से पहले काजू बादाम किशमिश अखरोट आदि जैसे ड्राई फ्रूट्स को शामिल कर सकते है, इस से आपका वजन बढ़ेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top