Weight Gain Diet
दुबले पतले होने के कारण कई जगह आपको शर्मिंदगी महसूस हनी पड़ती होगी. जिन भी लोगों के शरीर दुबले पतले हैं वह अपने शरीर के वज़न को बढ़ाने के लिए तमाम तरह की डाइट लेते हैं और तमाम तरह के नुस्खे अप्लाई भी करते हैं. लेकिन उसके बावजूद भी उनका शरीर दुबला पतला ही रह जाता है और वजन नहीं बढ़ता.
तो अगर आप भी अपने दुबले पतले शरीर से परेशान है और वजन को बढ़ाना चाहते हैं वह भी नेचुरल तरीके से, तो आप आए है एकदम सही खबर पर. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं Weight Gain Diet इसके सेवन से बहुत ज्यादा आपका वजन में तेजी आएगी. तो आइए जानते है वो कौनसी चीजें है जिसको खाकर आप अपने वजन को तेजी से बढ़ा सकते है.
केला
अगर आप भी अपने वजन को दोगुनी तेजी से बढ़ाना चाहते हैं, तो रोज सुबह की डाइट में केले का सेवन शामिल कर लें. केले में भरपूर मात्रा में पोषण तत्व मौजूद होते हैं, जो शरीर के वजन बढ़ाने के लिए मददगार रहते हैं. तो आप अगर दुबले पतले शरीर से परेशान है तो लगातार 1 महीने तक आप अपनी डाइट में केले का सेवन कर सकते हैं. इसके असर आपको खुद दिख जाएगा.
मटन
अगर आप नॉन वेजिटेरियन है तो आप मटन का सेवन लगातार करके अपने दुबले पतले शरीर का वजन आसानी से बढ़ा सकते है. मटन में काफी अधिक मात्रा में फैट शामिल होता है, जो तेजी से आपके वजन को बढ़ाने में सहायक होगा, अगर आप इसका सेवन करेंगे तो.
अंडा
अंडा खाना ज्यादातर सभी को पसंद होता है. अंडा शरीर और हमरे बेहतर स्वास्थ्य के लिए लाभ देता है. इसमें प्रोटीन की मात्रा काफी अधिक होती है. जो आपके वजन को भी आसानी से बढ़ाने का काम करती है. तो आप अपने वजन को जल्दी बढ़ाने के लिए अंडे भी डाइट में शामिल कर सकते है.
बादाम
वैसे तो सभी ड्राई फ्रूट्स सेहत के लिए फायदेमंद होते है. लेकिन खासकर बादाम आप खाएंगे दूध के साथ तो इस नुस्खे से आपका वजन तेजी से बढ़ने लगेगा. इसमें आपको सभी पोषण तत्व भी मिलेंगे जो आपके शरीर के लिए काफी लाभकारी है.
दही
दही में भी फैट और प्रोटीन दोनों की मात्रा भरपूर होती है. आप अगर वजन को बढ़ाने की सोच रहे है तो आप रोज दही का सेवन खाने के साथ कर सकते है. इस से आपका शरीर मोटा हो जाएगा.