Weight Gain Diet: दुबले पतले शरीर को कहे बाय, वज़न बढ़ाने के लिए यह सब खाएं

Picsart 24 08 21 10 03 36 485

Weight Gain Diet

दुबले पतले होने के कारण कई जगह आपको शर्मिंदगी महसूस हनी पड़ती होगी. जिन भी लोगों के शरीर दुबले पतले हैं वह अपने शरीर के वज़न को बढ़ाने के लिए तमाम तरह की डाइट लेते हैं और तमाम तरह के नुस्खे अप्लाई भी करते हैं. लेकिन उसके बावजूद भी उनका शरीर दुबला पतला ही रह जाता है और वजन नहीं बढ़ता.

तो अगर आप भी अपने दुबले पतले शरीर से परेशान है और वजन को बढ़ाना चाहते हैं वह भी नेचुरल तरीके से, तो आप आए है एकदम सही खबर पर. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं Weight Gain Diet इसके सेवन से बहुत ज्यादा आपका वजन में तेजी आएगी. तो आइए जानते है वो कौनसी चीजें है जिसको खाकर आप अपने वजन को तेजी से बढ़ा सकते है.

Picsart 24 08 21 10 04 48 232

केला

अगर आप भी अपने वजन को दोगुनी तेजी से बढ़ाना चाहते हैं, तो रोज सुबह की डाइट में केले का सेवन शामिल कर लें. केले में भरपूर मात्रा में पोषण तत्व मौजूद होते हैं, जो शरीर के वजन बढ़ाने के लिए मददगार रहते हैं. तो आप अगर दुबले पतले शरीर से परेशान है तो लगातार 1 महीने तक आप अपनी डाइट में केले का सेवन कर सकते हैं. इसके असर आपको खुद दिख जाएगा.

Picsart 24 08 21 10 05 53 755

मटन

अगर आप नॉन वेजिटेरियन है तो आप मटन का सेवन लगातार करके अपने दुबले पतले शरीर का वजन आसानी से बढ़ा सकते है. मटन में काफी अधिक मात्रा में फैट शामिल होता है, जो तेजी से आपके वजन को बढ़ाने में सहायक होगा, अगर आप इसका सेवन करेंगे तो.

Picsart 24 08 21 10 07 17 544
अंडा

अंडा खाना ज्यादातर सभी को पसंद होता है. अंडा शरीर और हमरे बेहतर स्वास्थ्य के लिए लाभ देता है. इसमें प्रोटीन की मात्रा काफी अधिक होती है. जो आपके वजन को भी आसानी से बढ़ाने का काम करती है. तो आप अपने वजन को जल्दी बढ़ाने के लिए अंडे भी डाइट में शामिल कर सकते है.

Picsart 24 08 21 10 08 43 055
बादाम

वैसे तो सभी ड्राई फ्रूट्स सेहत के लिए फायदेमंद होते है. लेकिन खासकर बादाम आप खाएंगे दूध के साथ तो इस नुस्खे से आपका वजन तेजी से बढ़ने लगेगा. इसमें आपको सभी पोषण तत्व भी मिलेंगे जो आपके शरीर के लिए काफी लाभकारी है.

Picsart 24 08 21 10 10 09 160

दही

दही में भी फैट और प्रोटीन दोनों की मात्रा भरपूर होती है. आप अगर वजन को बढ़ाने की सोच रहे है तो आप रोज दही का सेवन खाने के साथ कर सकते है. इस से आपका शरीर मोटा हो जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top