जल संकट के चलते महानगरों में सुख रहा है लोगों का गला
आपको बतादें, कि इन दिनों देश की राजधानी Delhi में जल संकट काफी ज्यादा बढ़ रहा है. जहां पर दिल्लीवासी इस समय पानी की किल्लत से काफी ज्यादा परेशाान हो चुके है. ऐसे में आपको बतादें, कि पानी की दिक्कत इन दिनों इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है, कि दिल्ली सरकार को पानी का मामला सर्वोच्च न्यायलय तक ले जाना पड़ा है. बतादें, कि हरियाणा से दिल्ली में पानी की आपूर्ति नही हो पा रही है. जहां की मूनक नदी पर इन दिनों पुलिस का पहरा जारी है. जिससे कि पानी की सेंधमारी ना की जा सके. इसके अलावा जब दिल्ली सरकार ने हिमाचल सरकार ने पानी के लिए मदद मांगी तो पहले मदद के लिए हां कहने पर हिमाचल सरकार ने भी हाथ खड़े कर दिए है. आइए जानते है पूरा मामला
आपको बतादें, कि केवल दिल्ली में ही इन दिनों कई बड़े महानगरों में पानी की किल्लत देखी जा रही है. ऐसे में आपको बतादें, कि महानगरों में हालात कुछ इस प्रकार से बन चुके है, कि लोगों को पानी के टैंकर बुलवाले पड़ रहे है. जिसमें कि पानी के टैंकर जैसे ही आते है, जो लोगों की लंबी लंबी कतारें वहां पर लगना शुरू हो जाती है. इसके अलावा पानी के लिए लगते ही कतारों में लोग धक्का मुक्की पर उतर आते है.
महानगरों में बढ़ रहा जल संकट
ऐसे में बैंग्लुरू जैसे बड़े शहर में भी इन दिनों लोगों को गला सुख रहा है. आपको बतादें, कि दिल्ली सरकार ने जब पानी के लिए हिमाचल सरकार से मदद मांगी तो उन्होनें पहली बारी में मदद के लिए हां कहदिया. जिसमें कि बाद में हिमाचल की तरफ से बयान सामने आया है कि उनके पास में इतना पानी मौजुद नही है, कि वे दिल्ली तक पानी पहुंचा सके. साथ ही में उनके पास में बस पर्याप्त मात्रा में ही पानी मौजुद है, जिससे कि उनके प्रदेश में काम किए जा सकते है.