आपको बतादें की Maruti मारूति कंपनी की WagonR वैगनआर कंपनी की सबसे ज्यादा पंसद की जाने वाली कारों में से एक है. बतादें की हाल ही में वैगन आर हैचबैक ने बिक्री के मामलें में एक नया रिकाॅर्ड बना लिया है. बतादें की इस कार को मार्केट में लाॅन्च होने के बाद से इसके 30 लाख माॅडल को बेचा जा चुका है. इस बात की जानकारी मंगलवार को कंपनी ने दी है.
1999 में हुई थी वैगनआर लाॅन्च
अगर बात करें इस कार की बिक्री के बारें में तो आपको बतादें की मारूति कंपनी की इस कार को सन 1999 में मार्केट में लाॅन्च किया गया था. वहीं वैगनआर ने साल 2008 में करीब 5 लाख वैगनआर माॅडल की बिक्री की थी. साल 2017 में आकड़ा तकरीबन 20 लाख कारों तक पहुंच चुका था. बीतें चार सालो में साल 2021 तक ये आकड़ा बढ़कर 25 लाख कारों तक पहुंच गया था. और इसके बाद मई 2023 में कंपनी की वैगनआर की बिक्री का आकड़ा 30 लाख गाड़ियों तक पहुंच गया था.
वक्त के साथ अपडेट होती है मारूति की ये वैगनआर
आपको बतादें की हाल ही में मई 2023 में वैगनआर गाड़ी के 30 लाख माॅडल की बिक्री को पूरा कर लिया है जिसके बाद से कंपनी के अंदर एक नया जोश और उत्साह देखनें को मिल रहा है. इसके साथ ही बतादें की कंपनी ने अपनी इस वैगनआर गाड़ी में बहुत से बदलाव समय के साथ किए है. और काफी अच्छे फीचर्स के साथ लोगों और अने ग्राहकों के लिए पेश किया है. वैगनआर के बेहतरीन माॅडल कंपनी लगातार मार्केट में करती रही है. जिसके कारण वैगनआर की बिक्री में काफी इजाफा देखा जाता है. कंपनी ने इस कार को ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक ही हर बार नए अपडेट के साथ लाॅन्च किया है.