इंडियन मार्केट में ये Taigun SUV और Virtus Sedan कारें सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल है. आपको बतादें की इन गाड़ियों पर आपको तकरीबन 1.41 और 1.03 लाख तक की बचत का मौका दिया जा रहा है इतना ही नही इस बंपर ओफर के साथ साथ आपको और भी कई फायदें मिल सकते है. दरअसलश् ये छूट आपको बीएस6 चरण 2 वेरिएंट के चलते दि जा रह है.
Volkswagen Taigun SUV
बतादें की कंपनी की ये गाड़िया देश की सबसे अधिक खरीदी जाने वाली गाड़ियो की संख्या में आती है. बताया जा रहा है की आप इस कार को बेहतर छूट के साथ खरीद सकते है. जिसमें आपको कंपनी की इस कार पर तकरीबन 65 हजार से लेकर 1.41 लाख तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं इसके 2023 माॅडल ही बात करें तो आपको इस पर 91,000 हजार तक का बंपर ओफर मिल सकता है. बीएस6 चरण 2 वेरिएंट के चलते गाड़ी पर आप 40,000 हजार तक के डिस्काउंट का लाळथ उठा सकते है.
Volkswagen Virtus Sedan
कंपनी की दूसरी कार भी बेहतीन डिस्काउंट के साथ मार्केट में उपलब्ध कराई जा रही है आपको बतादें की कंपनी ने अपने इस कार पर तकरीबन 1.03 लाख रुपये तक की छूट रखी है. जिसका फायदा आन उठा सकते है.इसके हाईलाइन मैनुअल पर आपको ये छूट दी जा रही है. इसके साथ ही आपको बतादे की इसके जीटी प्लस ऑटोमेटिक वेरिएंट पर आपको करीब 20,000 रूपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही 2023 के मॉडल ईयर वर्टस पर आपको मिल रहा है 20,000 से लेकर 65,000 तक कर बंपर डिस्काउंट.
कंपनी अपनी इन दोनों कारों का जल्द ही अपडेट करने वाली है जिससे लोगों को इसमें कुछ और विकल्प भी मिलेंगे. वेरिएंट ताइगुन और वर्टस मॉडल में कंपनी विस्तार की योजना बना रही है. ि