नई दिल्लीः देशभर में अब कई टेलीकॉम कंपनियां ऐसी हैं, जो दिलों पर राज कर रही हैं। वैसे तो अगर आप स्मार्टफोन चलाते हैं तो सबसे पहले सिम खरीदने पर जियो और एयरटेल की ओर ध्यान जाता है, क्योंकि ये कंपनियां बेहतरीन सुविधाएं देती हैं। अब ऐसा नहीं है, देशभर में कई टेलीकॉम कंपनियां ऐसी हैं, जो यूजर्स के दिल और दिमाग पर राज कर रही हैं। देश की धाकड़ टेलीकॉम कंपनियों में गिने जाने वाली वोडाफोन और आईडिया के ऐसे प्लान हैं, जो बाकी कंपनियों की टेंशन बने हुए हैं। वोडाफान आईडिया का प्लान कराकर आप लेंबसे समय के लिए टेंशन फ्री हो सकते हैं, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। कंपनी के इन प्लान्स का प्राइस 500 रुपये से भी कम है।
कंपनी ने नलिमिटेड कैटेगरी में 289 रुपये और 429 रुपये के रिचार्ज प्लान बाजार में पेश किए हैं, जो हर किसी की पसंद बने हुए हैं। लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री डेटा और SMS की सुविधा भी देने का काम किया जा रहा है।
यह प्लान बना सबकी पसंद
वोडा आईडिय का एक नहीं कई प्लान मार्केट में शोर गुल मचा रहे हैं। आज हम 289 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ 4GB डेटा का फायदा दिया जा रहा है। इसमें यूजर्स को 600 SMS भी दिए जाने का काम कर रहे हैं। प्लान की वैलिडिटी 48 दिन तय की गई है। प्लान में देने वाली बात यह है कि 600 SMS और 4GB डेटा का इस्तेमाल आपको 48 दिन तक करने की जरूरत होगी।
429 रुपये का प्लान भी जीत रहा दिल
429 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी यूजर्स के दिल की धड़कन बना हुआ है। इसमें यूजर्स को 78 दिन की वैलिडिटी प्रदान की जा रही है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 SMS की सुविधा देने का काम किया जा रहा है। इसमें 6GB डेटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। अगर आप कम डेटा इस्तेमाल करते हैं तो यह पैक आपके लिए सही साबित होगा।
कॉलिंग के लिए आप इस पैक को यूज कर सकते हैं। डेटा यूजर्स के लिए इन प्लान्स को कंसीडर नहीं किया जा सकता है।