नई दिल्लीः स्मार्टफोन यूजर्स को डेटा की जरूरत जरूर ही पड़ती होगी,जिसके बिना इंटरनेट आप इंटरनेट का आनंद नहीं ले सकते हैं। आपके पास स्मार्टफोन नहीं तो फिर अब खरीद लें और सस्ते-सस्ते प्लान का मजा ले सकते हैं, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।
वैसे तो देशभर में अब कई ऐसी टेलीकॉम कंपनियां हैं, जो नए-नए प्लान लेकर आ रही है, जिनका आप तुरंत रिचार्ज करा सकते हैं। जियो और एयरटेल से किसी का मुकाबला नहीं है, लेकिन वोडाफोन और आइडिया भी लोगों के दिल और दिमाग पर राज कर रही है। इनके प्रीपेड प्लान भी लोगों का दिल जीतने का काम कर रहे हैं, जो यूजर्स के दिलों की धड़कन बने हुए हैं।
वीआई के प्लान में मिल रही ये सुविधाएं
वीआई के कई प्रीपेड प्लान ऐसे हैं, जो यूजर्स के दिलों की धड़कन बने हुए हैं। पूरे 30 दिनों की वैधता मिलता है। इसके साथ यूजर 25GB डेटा का लाभ मिल रहा है। इस प्लान की कीमत की बात करें तो 296 रुपये में तय की गई है। इसमें आपको अनलिमिटिड कॉलिंग बेनिफिट मिल रहा है।
साथ ही SMS बेनिफिट के तौर पर प्रतिदन 100 SMS का कोटा मिलता है। इतना ही नहीं, यह Vi प्लान ग्राहक को Vi Movies & TV Classic का एक्सेस भी प्रदान किया जाता है। इसमें आप ऐप पर फिल्मों और टीवी शो का अनलिमिटिड एक्सेस पाते हैं।
जैसा कि पहले बताया गया है, प्लान में आपको 25GB डेटा की सुविधा मिल रही है। यहां पर ध्यान दें कि 25GB हाई स्पीड इंटरनेट का कोटा खत्म होने के बाद आपको 50p/MB की दर से चार्ज इसमें देना होता है। वहीं अगर आप प्रतिदिन मुफ्त में100 एसएमएस की लिमिट से ज्यादा एसएमएस इस्तेमाल करना चाहते हैं तो तो प्रति एसएमएस आपको 1 रुपया लोकल मैसेज के लिए देने की जरूर होगी। 1.5 रुपये एसटीडी एसएमएस के लिए देना होगा।