Vivo Y200 Pro 5G सुपर फास्ट चार्जर के साथ शानदार कैमरा में ऑफर के साथ उपलब्ध, जानें कीमत

Picsart 24 08 20 12 35 24 252

Vivo Y200 Pro 5G

दोस्तों इन दिनों दिवाली का फेस्टिवल देखते हुए अब हर एक चीज पर सेल चल रही है. ऐसे में सभी लोग ऑफर के जरिए अपने लिए नए नए फोंस भी खरीद रहे है. अगर आप कोई न्यू फोन लेने का विचार कर रहे है तो आपको बता दें इस समय वीवो की सेल्स अच्छी हो रही है.

मार्केट के अंदर लोग वीवो के फोन जमकर ले रहे है. इस बार वीवो ने उतारा है अपना एक न्यू मॉडल शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ जो सबके दिलों को जीत रहा है. बता दें यह फोन कोई और नहीं बल्कि Vivo Y200 Pro 5G Smartphone है.

वीवो का यह फोन खास फीचर और स्पेसिफिकेशन के अलावा बिंदास और एक्स्ट्रा जूम कैमरा क्वालिटी में मौजूद है जिस से आप अपने वीडियो बनाने और फोटो लेने के शौक को पूरा कर सकते है. आइए जानें इस Vivo Y200 Pro 5G Smartphone की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में.

इंटरनल मैमोरी ऑप्शन

इस फोन की अगर आप खरीदारी कर रहे है तो बता दें इसमें आपको इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिए जा रहे है. इसमें आपको स्मार्टफोन के वेरिएंट 6जीबी रैम, 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेंगे. आप अपने हिसाब से रैम चूस कर सकते है.

कैमरा की जानकारी

कैमरा इसका आपको तगड़ा वाला धांसू दिया है जो अच्छी बेस्ट कैमरा देगा अच्छी क्वालिटी में. बता दें इसमें आपको बैक में दिया है दो कैमरे का सेटअप, तो इस से आप अच्छी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी आराम से कर सकते है. डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ इसके रियर में OIS सपोर्ट भी मौजूद है. प्राइमरी कैमरा इसका आपको 64MP का मेन कैमरा के तौर पर दिया है और 2MP का मेक्रो लेंस इसका दूसरा कैमरा है. जो कि रियर में LED फ्लैश के साथ में है. जबकि इसके आगे की साइड फ्रंट में आपको दिया जा रहा है 16MP का सेल्फी और वीडियो चैट कैमरा जिसमें आपको नाइट मोड, पोट्रेट मॉड, वीडियो, मोइक्रो मोड, लाइव फोटो आराम से मिलेंगे.

बैटरी की जानकारी

बैटरी एकदम तगड़ी वाली दी गई है इसकी. इस वीवो का फोन में आपको धांसू वाली 5000mAh की बैटरी मौजूद मिलेगी जो सुपर फास्ट 44W Flash Charge फास्ट चार्जिंग को करेगी.

कीमत की जानकारी

इस विवो के 5G स्मार्टफोन की कीमत 24,99 रुपये है.आप इसको फाइनेंस के जरिए भी आराम से सस्ती किस्त पर ले सकते है. इसके लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा. जिसके बाद आपका यह फोन किस्त में आपको मिल जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top