नई दिल्ली : वीवो स्मार्टफोन द्वारा पेश किया गया है ऐसा बिंदास स्मार्ट जिससे लड़कियां और लड़के खचाखच फोटो खींच सकते हैं. तो अगर आप भी शौकीन है वीडियो लेने के और फोटो लेने के लिए तो वीवो का यह नया स्मार्टफोन आपके लिए पेश किया गया है. बता दें इस स्मार्ट फोन का नाम है Vivo Y17s 5G Smartphone
इसमें अपको सभी डिजिटल फीचर्स मिलने वाले है जो आधुनिक है. इसके अलावा इसका बैटरी बैकअप तगड़ा दिया जा रहा है. वहीं इसमें अपको क्या कुछ खास मिलेगा आइए जानते है.
Vivo Y17s Price
प्राइस की कीमत की जानकारी दे तो आपको बता दें इस Vivo Y17s की कीमत आपको 15999 रुपये पढ़ने वाली है. लेकिन अगर आप इस फोन को फ्लिपकार्ट से लेंगे तो आपको यह फोन 28% की छूट पर मिलेगा. जिसके बाद यह फोन आपको केवल 11499 रुपये पर मिलेगा. साथ ही एचडीएफसी बैंक पर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इसके अलावा कैश बैक भी मौजूद है.
Vivo Y17s Features
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो इसमें आपको डिस्प्ले मिलेगी फुल एचडी के साथ फुल गोरिल्ला ग्लास वाली 6.56 इंच की, जो कि 60Hz के साथ है. इसके अलावा इसकी डिस्पले आपको रिज़ॉल्यूशन में 1612 × 720 पिक्सल के साथ दी जा रही है. इंटरनल स्टोरेज इसका काफी अच्छा दिया है. इसके अलावा इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 पर काम करेगा.
Vivo Y17s Camera
कैमरा इसका आपको ड्यूल कैमरा दिया है. इसके अंदर आपको पहला बैक कैमरा दिया जा रहा है 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ. सेकेंडरी कैमरा इसका आपको 2MP डेप्थ सेंसर के साथ दिया है. वीडियो और फोटो यानी सेल्फी के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Battery
बैटरी इसकी आपको 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो की 15w की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.