नई दिल्ली: आज के जमाने में हर कोई अपने पास है ऐसा स्मार्टफोन रखना पसंद करता है, जो बेहतरीन फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ दिखने में एकदम गुड लुक हो. लुक और डिजाइन वाले स्मार्ट स्मार्टफोन की बात हो रही है तो वीवो के हैंडसेट इस लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं. वीवो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपनी हर एक स्मार्टफोन को बेहद ही सुंदर बॉडी के साथ पेश करता है.
यहां तक की वनप्लस और ओप्पो तक के हैंडसेट वीवो स्मार्टफोन के आगे फेल नजर आते हैं. तो दोस्तों अगर आप भी कोई नया वीवो का हैंडसेट खरीदना चाहते हैं तो वीवो द्वारा पेश किया गया है बहुत ही सुंदर लुक में न्यू 5G स्मार्टफोन.
इस फोन का नाम है Vivo Y100i Power 5G Smartphone फोन के लुक की बात करें तो बहुत ही स्लिम बॉडी में आपको यह हैंडसेट उपलब्ध मिलेगा. वहीं इस फोन में आपको 6000 mah की दमदार तगड़ी बैटरी दी गई है. इसके अलावा इस फोन का बैक और फ्रंट कैमरा भी आकर्षित सेल्फी और वीडियो लेने में सक्षम है.
Vivo Y100i Power All Features
वीवो Y100i स्मार्टफोन में सबसे पहले आपको डिस्प्ले स्क्रीन की डिटेल्स देते है. इस फोन की स्क्रीन आपको गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली 6.64-इंच IPS LCD पैनल डिस्प्ले में फुल एचडी के साथ मिलेगी. जो की 1080 x 2388 पिक्सल + रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगी. इसके अलावा इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा.
बैटरी लाइफ
वीवो के इस हैंडसेट में मिलने वाली बैटरी की अगर जानकारी दे तो अपको बता दें इसमें आपको तगड़ी वाली दमदार 6,000mAh की बैटरी दी जा रही है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने में सक्षम रहेगी.
Vivo Y100i Power की कैमरा क्वालिटी
वीडियो के लिए और फोटोग्राफी के लिए इसका मैन कैमरा आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के साथ दिया जा रहा है. इसका दूसरा कैमरा आपको 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ मिलेगा. इसके अलावा इसमें अपको फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है.
Vivo Y100i Power की कीमत
इस विवो के स्मार्टफोन को अभी फिलहाल इंडिया में लॉन्च नहीं किया गया है. लेकिन यह फोन चीन मार्केट में लॉन्च हो चुका है और वहां इसको अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इस Vivo Y100i Power की कीमत वहां 2,099 युआन है जो इंडियन करेंसी के हिसाब से लगभग 24,463 रुपये हुई.