Vivo V50 Pro
Vivo के samrtphone शानदार बॉडी डिजाइन के साथ सुंदर लुक में पेश है. आज इस आर्टिकल में हम आपको Vivo के Vivo V50 Pro 5G Smartphone की जानकारी देने वाले है. यह फोन स्मार्ट फीचर के साथ साथ खास फंक्शन में दिया जाने वाला है.
इस वीवो के Vivo V50 Pro 5G Smartphone में बैटरी भी आपको एकदम तगड़ी मिलेगी. साथ ही इसमें आपको कैमरा क्वालिटी भी एकदम मस्त वाली मिल रही है. जिस से आप वीडियो और फोटो जमकर अच्छी क्वालिटी में ले सकते है. आइए जानते है इसकी स्क्रीन, बैटरी और कैमरा की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
कैमरा स्पेसिफिकेशन
इसकी कैमरा क्वालिटी आपको एकदम बिंदास मिलती है जो की अच्छे फोटो देने में सक्षम है.इसका बैक कैमरा आपको पहला वाला 250MP का दिया जा रहा है. इसका दूसरा बैक कैमेरा 50MP अल्ट्रा वाइड मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड 16MP डेप्थ सेंसर के साथ है. इसके अलावा इसके फ्रंट कैमरा में आपको 80MP का दिया जायेगा जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करेगा.
इंटरनल मैमोरी
वीवो का फोन में आपको अलग अलग तीन वेरिएंट मिलेंगे. जो की 12GB रैम 256GB इंटरनल और 16GB रैम 512जीबी इंटरनल और 24GB रैम 1TB इंटरनल मैमोरी के साथ है.
बैटरी की जानकारी
Vivo V50 Pro में आपको बैटरी की जानकारी भी दे देते है. इसकी बैटरी आपको 7100mAh की लंबी बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज करने के बाद 120watt का चार्जर से आपके इस बैटरी को 28मिनट में चार्ज करेगी.
स्क्रीन की डिटेल्स जानें
Vivo V50 Pro 5G Smartphone में आपको स्क्रीन दी जा रही है फुल एचडी वाली जो की 6.8इंच का बेजल लेस्स साथ पंच होल डिस्प्ले के साथ है. इसमें आपको रिफ्रेश रेट 144Hz का रिफ्रेश रेट के तौर पर pr मिलेगा जो 1080×3200 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है. इसके अलावा इसका मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर दिया जा सकता है जो साथ में 4.2 GHz के होगा.
प्राइस
Vivo V50 Pro 5G Smartphone की कीमत भी जान लीजिए. इस फोन की खरीदारी आप करते है तो आपको यह फोन ₹29999 से लेकर ₹34999 के बीच में पड़ेगा. अगर आप इसको ऑनलाइन लेते है तो आपको इस पर ऑफर भी मिलेगा. ऑफर के जरिए आप 2 हजार से 3 हजार तक की छूट मिलेगी. आप इसको ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर यानी फ्लिपकार्ट से ले सकते है.