Vivo V40e
Vivo स्मार्टफोन के अगर आप लवर है तो यह खबर आपके लिए है. अब वीवो ने पेश कर दिया है एक ऐसा मस्त और जबरदस्त 5G Smartphone जिसको देख खरीदारी की लंबी लाइन लग चुकी है. यह फोन कोई और नहीं बल्कि वीवो का Vivo V40e 5G Smartphone है.
यह 5G Smartphone लुक और डिजाइन में एकदम आईफोन जैसे लुक के साथ पेश किया गया है. तस्वीर और वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है जो लोगों को अट्रैक्ट करने का काम कर रही है. कहा जा रहा है की इसका कैमेरा आपको बेस्ट वीडियो और फुल एचडी फोटो क्लिक करने वाला दिया गया है. इसके अलावा इसमें आपको डिजिटल फीचर मौजूद मिलेंगे. साथ ही और क्या कुछ खास है इसकी जानकारी लेने के लिए इस आर्टिकल को आपको पूरा पढ़ना होगा.
कैमरा स्पेसिफिकेशन
वीवो के इस न्यू 5G Smartphone के पीछे और सामने की साइड बहुत ही शानदार मेगापिक्सल के साथ कैमरा दिया गया है. बैक साइड की अगर बात करें तो बैक में इसके तीन कमरे आपको आराम से मिल जाएंगे और तीनों ही कैमरे बहुत ही मस्त और जबरदस्त है. पहले बैक कैमरे की अगर बात करें तो इसमें कैमरा प्राइमरी है 200 मेगापिक्सल का, इसी के साथ ही सेकंड कैमरा इसका बैक साइड में 50 मेगापिक्सल का होगा और तीसरा बैक वाला कैमरा इसका 30 मेगापिक्सल का है. वहीं बात अगर आगे वाले कैमरे यानी सेल्फी कैमरा की करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा इसके फ्रंट में दिया गया है.
बैटरी कैपेसिटी की जानकारी
इस वीवो के स्मार्टफोन की अगर डिस्पले की जानकारी दें तो बता दें इसमें आपको फुल एचडी वाली फुल गोरिल्ला प्रोटक्शन ग्लास के साथ 6.78 इंच का स्क्रीन दिया जा रहा है. यह फोन एक ऐसा फोन होगा जिसकी डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का दिया जाने वाला है. इसको आप एक बार में ही फुल चार्ज करने के बाद लंबा बैकअप इस से ले सकते है.
कीमत की जानकारी
अगर आप इस फोन को लेने की प्लानिंग में है तो आपको इसके लिए थोड़े वक्त का इंतजार करना पड़ेगा. वीवो का यह मोबाइल आपको 256gb रैम और 8GB के स्टोरेज के साथ मिलेगा. प्राइस की अगर बात करें तो अभी इसके प्राइस ऑफिशियल रूप से नहीं तय हुए है. लॉन्च होने के बाद ही इसके प्राइस का खुलासा होगा. बात अगर लॉन्च की करें तो 2025 मार्च या अप्रैल अंत 2025 अंत तक इसको लॉन्च करने की तैयारी हो रही है. बताई गई तारीख एक अनुमानित तारीख है.