Vivo V32 Pro
अगर आप वीवो के लवर है तो आपके लिए है एक बड़ी खुशखबरी. बता दें विवो ने अब एक ऐसा फोन लॉन्च किया है जो 5G Network के साथ दे रहा है ओप्पो जैसे हैंडसेट को टक्कर. इन दिनों टेक मार्केट के अंदर सभी चीनी फोन निर्माता कंपनियों ने अपने बेस्ट फोन लॉन्च कर रखे है. इसी बीच हर एक फोन कंपनी यही चाहती है की उसका फोन सबसे अधिक बिक्री करें. तो अगर आप भी एक बेस्ट 5G Smartphone लेने वाले है तो सबके पसीने निकाल रहा है विवो का Vivo V32 Pro 5G Smartphone
यह फोन लुक और बॉडी डिजाइन में भी एकदम मस्त और जबरदस्त है जिसको देख सबके दिलों की धड़कन बढ़ रही है. इसके अलावा अगर बात करें इसमें मिलने वाली सुविधाओं की तो डिजिटल फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ इसमें आपको सभी फीचर मिल रहे है. बैटरी रिस्पांस भी काफी तगड़ा और धांसू है इसका. आइए जाने इसका कैमरा और बाकी के अन्य फीचर.

Vivo V32 Pro 5G Smartphone All Information (डिस्पले)
Vivo V32 Pro 5G Smartphone में मिलने वाली सबसे पहले डिस्प्ले स्क्रीन की जानकारी देते है. इसमें आपको फुल एचडी के साथ में 6.82इंच का बेजल लेस्स साथ पंच होल वाली डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी जो की 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आपको दी जाने वाली है. यह स्क्रीन आपको 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन में आराम से मिलेगी जो फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ मौजूद है. यह स्क्रीन आपको गोरिल्ला ग्लास के प्रोटेक्शन में दी जाने वाली है इसके अलावा इसमें आपको 4K वीडियो मिलेगी. प्रोसेसर की बात करें तो इसका प्रोसेसर आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर दिया जा सकता है. जो की 4.5 GHz में होगा.
बैटरी
Vivo V32 Pro में आपको तगड़ी बैटरी मिलेगी, जो 7000mAh की लंबी बैटरी और धांसू बैटरी मिलेगी जो 100watt के चार्जर के साथ दी जाने वाली है. जो आपको 24 मिनट में चार्ज कर देगी आपके पूरे फोन को.
कैमरा जानें
इसके कैमरे की बात भी कर लेते है. इसके बैक में रियल कैमरा मिलेगा पहला वाला 200MP का, दूसरा कैमरा इसका 32MP अल्ट्रा वाइड मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड के साथ है. तीसरा कैमरा इसका 16MP डेप्थ सेंसर के साथ है. इसके अलावा फ्रंट कैमरा इसका आपको 50MP का दिया जा रहा है.
कीमत भी जाने
Vivo V32 Pro का यह हैंडसेट आपको लगभग ₹19999 से लेकर ₹24999 के बीच में मिलेगा. लेकिन यह कब तक लॉन्च होने वाला है इसकी कीमत और लॉन्च डेट अभी तय नहीं है.