Vivo T4X 5G Smartphone
Vivo स्मार्टफोन कंपनी एक ऐसी कंपनी है जो अपने 5G Smartphone ऐसे खूबसूरत लुक और डिजाइन के साथ पेश कर रही है कि बाकी चीनी कंपनी भी हैरान है. चाहे वनप्लस के फोन की बात कर लो या फिर ओप्पो की हर एक चीनी फोन कंपनियों को जबरदस्त टक्कर वीवो के नए-नए हैंडसेट दे रहे हैं.
अबकी बार वीवो ने लॉन्च किया है अपना एक शानदार DSLR Quality वाला फोन जिसका नाम है Vivo T4X 5G Smartphone इसमें आपको खास फीचर के साथ साथ बिंदास तस्वीरें लेने वाले वीडियो कैमरा क्वालिटी भी दी जा रही है. इसके अलावा बैटरी और कीमत क्या रहेगी आइए पूरी एक एक जानकारी पूरे विस्तार से बताते है.
बैटरी परफॉर्मेंस की जानकारी
इस फोन की बैटरी की अगर बात करें तो इसकी बैटरी परफॉर्मेंस एकदम मस्त और जबरदस्त रहने वाली है. इसमें आपको धांसू और सॉलिड वाली 6000 एम की दमदार बैटरी देखने को मिलेगी जिसको आप पूरा फुल चार्ज 100% कर सकते है केवल आधे घंटे में. यह बैटरी आपको 67 वोट का सुपरफास्ट चार्जर के साथ उपलब्ध मिल रहा है.
डिस्प्ले की डिटेल
आपको बता दें इसकी डिस्प्ले आपको फुल एचडी वाली फुल गोरिल्ला प्रोटक्शन ग्लास के साथ 6.7 इंच की मिलेगी. बता दें इस रिफ्रेश रेट 165 हज का रिफ्रेश रेट मिलेगा. इसके अलावा इसका Andorid सिस्टम Android 14 पर काम करेगा.
कैमरा क्वालिटी की जानकारी
इस मोबाइल के कैमरा क्वालिटी की अगर जानकारी दे तो झक्कास बिंदास कैमरा इसमें आपको मौजूद मिलेगा. इसका पहला बैक कैमरा आपको 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा के साथ दिया जाने वाला है. इसके अलावा इसका दूसरा कैमरा आपको इसी में बैक साइड 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा के तौर पर दिया है. जबकि इसके फ्रंट में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध मिलेगा.
कीमत की डिटेल्स
वीवो के इस स्मार्टफोन की कीमत आपको केवल ₹25000 से शुरू मिलेगी. यह कीमत इसकी एक्चुअल कीमत नही है. बताई गई कीमत अनुमानित कीमत है, एक्चुअल कीमत इस विवो के हैंडसेट की इसके लॉन्च होने की प्रक्रिया के बाद ही पता चलेगी. आप इसको लॉन्च होने के बाद नो ईएमआई कॉस्ट के साथ भी खरीद सकते है यह सुविधा आपको विवो फोन निर्माता कंपनी देने वाली है ऐसी जानकारी सामने आई है. इसको लॉन्च करने की अगर बात करें तो यह फोन लगभग इसी साल अंत तक लॉन्च के दिया जायेगा या फिर अगले साल इसको शुरआती महीने में भी लॉन्च किया जा सकता है.