Vivo T2 Pro के लुक और डिज़ाइन ने किया सबको आकर्षित, दनादन फीचर्स के साथ दमदार बैटरी

Picsart 23 11 29 17 00 19 906

नई दिल्ली: वीवो के हर एक हैंडसेट को आप स्टाइलिश लुक के साथ देख सकते है. चाहे वीवो का 4G Smartphone हो या फिर 5G Smartphone हर एक फोन में आपको स्टाइलिश और बिंदास कैमरा मौजूद मिलेगी. तो हाल ही में वीवो ने लॉन्च किया है वीवो का न्यू 5G Smartphone.

इस फोन का नाम है Vivo T2 Pro 5G Smartphone इसका लुक काफ़ी आकर्षित और स्मार्ट दिया गाया है. इसके अलावा इस फोन में मौजूद सभी फीचर और एक से बढ़कर एक मिलने वाले है. इसके अलावा इसके बैक और फ्रंट कैमरा भी एकदम शानदार दिए जा रहे है. तो आइए जानें इस फोन की पूरी जानकारी.

कीमत की जानकारी

कीमत की अगर बात करें तो इसकी कीमत आपको 26999 रुपए तक की पढ़ने वाली है. लेकिन आप इसको ऑनलाइन वेबसाइट से 11 % की छूट के साथ खरीद सकते है. जिसके बाद आपको यह फोन 23999 रुपए में पढ़ जायेगा.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में आपको फुल एचडी के साथ फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली डिस्प्ले दी जा रही है. इस फोन का रेट 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ है. इसमें अपको फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन दिया जा रहा है.

कैमरा सोइसिफिकेशन

कैमरे इसका आपको बैक साइड पहला वाला 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ दिया है और इसका दूसरा कैमरा आपको 2 मेगापिक्सल का बैक लेंस के साथ दिया जा रहा है. इसमें अपको फ्रंट में दिया जा रहा है 16 मेगापिक्सल का कैमरा.

बैटरी

बैटरी के मामले में आपको इसमें अपको दमदार बैटरी दी जा रही है. इसमें अपको 66 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट वाली 4600 एमएएच की बैटरी दी जा रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top