नई दिल्ली: अबकी बार विवो ने अपना एक ऐसा स्टाइलिश गुड लुकिंग डेशिंग फोन मार्केट में उतार डाला है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छे पुरानी कंपनियों के पसीने निकल गए हैं. विवो ने अपना मार्केट में 5G फोन लॉन्च कर इस बार सबके होश उड़ा दिए हैं. यहां तक कि वन प्लस और शियोमी फोन का भी दम निकलने को है.
आपको बता दें इस बार विवो ने अपना Vivo V27 5G New Smartphone को पेश किया है. अबकी बार इसमें आपको बेहतरीन शानदार फीचर्स के साथ साथ स्टाइलिश लुक देखने को मिलेगा. इसके अलावा आपको इस फोन में दमदार टिकाऊ सॉलिड बैटरी भी अवेलेबल मिलेगी. चलिए जानते है पूरी डिटेल वीवो के इस Vivo V27 5G New Smartphone के बारे में फुल डिटेल.
Vivo V27 5G New Smartphone Features
बात अगर विवो के इस फोन की फीचर्स की की जाए तो. सबसे पहले आपको वीवो के इस फुल एचडी वाले स्क्रीन के बारे में जानकारी दे देते हैं. इस फोन में आपको 6.6 इंच की फुल एचडी और फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटक्शन के साथ डिस्प्ले मिलने वाली है.
विवो के इस न्यू फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन एंड्राइड 12 पर वर्किंग रहने में सक्षम है. वही इस स्मार्ट फोन में आपको स्टोरेज के तौर पर 8GB रैम और 128 इंटरनल स्टोरेज अवेलेबल मिलेगा.
Vivo V27 5G New Smartphone Camera
अब बात आती है इस फोन में मिलने वाले धांसू और अट्रैक्टिव कैमरे की. इस फोन में आपको पीछे की साइड तीन कैमरा मिलने वाले है. पहला कैमरा इसका आपको 108mp का दिया गया है. वहीं दूसरा और तीसरा कैमरा इसका आपको 8Mp और 5Mp का दिया गया है. वही इसमें आपको वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Vivo V27 5G New Smartphone Battery
अब बात आती है वीवो के इस न्यू फोन में मिलने वाली दमदार टिकाऊ लॉन्ग लाइफ बैटरी बैकअप की. Vivo V27 5G New Smartphone में आपको 5000 एमएएच की दमदार और पावरफुल बैटरी दी गई है.
Vivo V27 5G New Smartphone Price
कीमत के मामले में इस फोन की कीमत लगभग इंडियन मार्केट में 40k के आस पास हो सकती है.