नई दिल्ली : वीवो अपने बेहतरीन स्मार्ट लुक वाले नए नए हैंडसेट के लिए जाना जाता है. यहां तक की आजकल के जमाने को देखते हुए लोग अब फोन का लुक देखने के साथ साथ इसके अंदर दिया गया कैमरा भी एकदम बिंदास चाहते है. इसी बीच अब वीवो ने भी लॉन्च किया है अपना एक न्यू फोन, इस फोन का लुक भी बेहतरीन है और इसमें दिया गया कैमरा भी एकदम A 1 क्वालिटी का है.
इस वीवो के फोन का नाम है Vivo T2x 5G Smartphone इस फोन का लुक इतना किलर है कि इसके डिज़ाइन को देख हर कोई इसपर मर मिट रहा है. बात वहीं इसमें मिलने वाले स्पेस और बैटरी की करें तो यह भी एकदम फिट दी गई है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन की ज्यादा जानकारी के लिए आइए जानते है पूरी डिटेल नीचे खबर में विस्तार से.
Vivo T2x 5G Smartphone Features
फीचर्स के मामले में इस फोन के सारे फंक्शन आपको एकदम बढ़िया और बेहतरीन दिया जायेंगे. इसमें आपको स्क्रीन दी जा रही है 6.58 इंच की जो कि फुल HD Plus और फुल गोरिल्ला ग्लास कवर की प्रोटेक्शन के साथ दी जानी तय है.
Vivo T2x 5G Smartphone Camera
मैन कैमरा इसका आपको यानि की प्राइमरी कैमरा इसका 50MP का दिया गया है. वहीं इसके अलावा फोन के फ्रंट में आपको सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है.
Vivo T2x 5G Smartphone Internal Memory
इसके अंदर मिलने वाले स्पेस की बात करें तो इस वीवो के फोन में आपको इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है 8जीबी RAM और 256GB का इंटरनल स्टोरेज.
Vivo T2x 5G Smartphone Battery
Vivo के इस स्मार्टफोन में आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी जा रही है. जो कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आयेगी.
Vivo T2x 5G Smartphone Price
Phone की कीमत आपको पढ़ने वाली है लगभग 20,999 रूपये की कीमत पर. अगर आप फ्लिपकार्ट से लेंगे तो आपको इसपर 23% की छूट मिलने वाली है. इसके बाद इसकी कीमत आपको पढ़ जायेगी 15,999 रुपए की.