Vivo का स्मार्टफोन अब बजा डालेगा Oppo की बैंड, कैमरा इतना जबरदस्त की DSLR भी फेल

Picsart 23 08 09 12 19 44 934

नई दिल्ली : भारतीय बाजार में स्मार्टफोन के कलेक्शन काफी उम्दा दिख रहे हैं. हर एक स्मार्टफोन कंपनी अपने लेटेस्ट वर्जन वाले स्मार्टफोन लॉन्च करके सभी को अट्रैक्ट करने का काम कर रही है.

ऐसे में अगर सबसे ज्यादा सेल होने वाले फोन कंपनी की बात करें तो वह कोई और नहीं बल्कि वीवो की स्मार्टफोन कंपनी है. वीवो लगातार अच्छे पायदान पर सेल में उछाल मार रहा है. इसी को देखते हुए नए-नए स्मार्टफोन वीवो लॉन्च कर कर ग्राहकों को खुश करने की कोशिश कर रहा है. एक बार फिर विवो ने लॉन्च किया है अपना एक न्यू फोन.

न्यू वीवो के हैंडसेट का नाम है Vivo Y36 स्मार्टफोन. इस फोन का लुक काफी सुंदर और आकर्षक कर देने वाला दिया जा रहा है. वहीं इसके अलावा इस फोन के आगे कैमरा क्वालिटी में डीएसएलआर भी फेल होता दिख रहा है.

Vivo Y36 स्मार्टफोन की कीमत

कीमत की जानकारी पहले आपको बता देते है. वीवो के इस Vivo Y36 स्मार्टफोन की कीमत आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वर्जन की पढ़ने वाली है 16,999. साथ ही इसमें आपको दो अलग अलग कलर ऑप्शन दिए जा रहे है.

Vivo Y36 स्मार्टफोन की डिस्प्ले

Vivo Y36 के डिस्प्ले की बात करें तो वीवो के इस यानि Vivo Y36 में आपको फुल एचडी प्लस वाली 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ मिलेगी तगड़ी और बेहतरीन बड़ी गोरिल्ला प्रोटेक्शन गिलास वाली 6.64 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले स्क्रीन.

वहीं Vivo Y36 फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम आपको Android 13 पर आधारित मिलने वाला है. इंटरनल स्टोरेज के मामले में इसमें आपको 8 जीबी रैम और 128 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है.

Vivo Y36 स्मार्टफोन की बैटरी

Vivo Y36 में आपको दी जा रही है तगड़ी और धांसू 5000mAh की बैटरी, जो 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आयेगी.

Vivo Y36 स्मार्टफोन के कैमरा

Vivo Y36 में आपको दिया जाता है डुअल रियर कैमरा सेटअप. जिसमें पहला कैमरा आपका 50 megapixel का प्राइमरी सेंसर कैमरा के साथ है. इसके अलावा दूसरा कैमरा इसका 2-megapixel का है. सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top