नई दिल्ली : हर एक स्मार्टफोन अपने स्मार्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के लिए चर्चा में है. ऐसे में इन दिनों वीवो के स्मार्टफोन काफी तगड़ी सेल करते दिख रहे है. विवो का हर एक हैंडसेट लोगों के दिलों को भा रहा है. फिर से विवो का एक फोन काफी अच्छी सेल करता हुआ दिख रहा है, जिसका नाम है Vivo Y01 स्मार्टफोन.
अगर आप भी वीवो का फोन लेने की सोच रहे है, तो अब आप कम बजट में विवो का बेहतरीन स्मार्टफोन Vivo Y01 स्मार्टफोन ले सकते है. बता दें इस फोन का कैमरा एकदम बेस्ट क्वालिटी वाला दिया जा रहा है, वहीं इसके अलावा बाकी अन्य जानकारी इस वीवो के हैंडसेट की आइए जानते है डिटेल्स से.
Vivo Y01 फुल जानकारी
सबसे पहले विवो के इस फोन की डिस्प्ले की पूरी जानकारी दे देते है. वीवो के इस स्मार्टफोन में आपको फुल एचडी प्लस वाली फुल्ली गोरीलाल प्रोटेक्शन गिलास के साथ में 6.51-इंच की डिस्प्ले दी जानी तय है.
वहीं वीवो के इस फोन के इंटरनल स्टोरेज की जानकारी दे तो आपको बता दें Vivo Y01 स्मार्टफोन में आपको दिया जा रहा है 2GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज. फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 12पर काम करने वाला है
Vivo Y01 की धांसू दमदार बैटरी
इस फोन की धांसू तगड़ी बैटरी भी आपको बता देते है. इस डिवाइस में आपको तूफानी 5,000mAh की बैटरी दी है. यह बैटरी 10W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आयेगी.
Vivo Y01 का शानदार कैमरा
कैमरे इसमें आपको 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया का रहा है. वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है जो को वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए है.