Vivo का यह शानदार फोन कर रहा आपको आकर्षित, जानें बैटरी बैकअप और कैमरा क्वालिटी

Picsart 23 11 28 18 38 55 630

नई दिल्ली: वीवो के स्मार्टफोन सभी अन्य स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी को मात देता हुआ दिख रहा है. ऐसे में ओप्पो और वन प्लस को मात देने के लिए वीवो द्वारा लॉन्च किया गया है शानदार फोन, जिसका नाम है V30 और V30 Pro.

वीवो द्वारा 30 सिटीज को लॉन्च किया गया है जिसमें आपको दो न्यू फोन मिल रहे है. इसके अलावा इस फोन में आपको सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक मिलने वाले दिए जा रहे है. साथ ही इस फोन में आपको बैटरी बैकअप भी एकदम तगड़ा और लंबे समय तक चलने वाला दिया जा रहा है. इसके अलावा इसमें और क्या कुछ खास है आइए जानते है.

V30 और V30 Pro के सभी फीचर्स

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में आपको इसमें सेम
Vivo V29e की तरह ही फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. डिस्प्ले इसकी एकदम बड़ी और फुल एचडी के साथ साथ फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली दी जा रही है. इसके अलावा इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड पर काम करेगा. इसमें अपको मिलने वाली है 6.67 इंच की डिस्प्ले.

बैटरी

बैटरी के मामले में इसमें आपको दमदार बैटरी दी जा रही है. जो की 4800mAh की दमदार बैटरी है. यह बैटरी आपको 44W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली दी जा रही है.

Camera

Camera इसका आपको शानदार दिया गया है. इसमें अपको प्राइमरी कैमरा 64MP का मेन कैमरा के साथ दिया है. इसके अलावा इसका दूसरा कैमरा आपको 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर के साथ दिया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का कैमरा इसमें मौजूद है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top