Viral Video: सोशल मीडिया पर कई सारे अतरंगी, उटपटांग से वीडियो आपने देखे होंगे. लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि कभी आपने बिल्ली कुत्ते का प्यार देखा है. तो आप कहेंगे यह तो हो ही नहीं सकता. क्योंकि अक्सर आपने कुत्ते बिल्ली को आपस में लड़ते और भोंकते और म्याऊं म्याऊं करते ही देखा होगा.
यह दोनों एक दूसरे के ऐसे जानी दुश्मन है. कि इसकी लाइव वीडियो भी आपने कई बार अपने घर के बाहर या छत पर देखी होगी. कुत्ता बिल्ली एक दूसरे के जानी दुश्मन है. जैसे ही ये दोनों एक दूसरे को देख लेते हैं. तो दोनों का खून पसीना एक हो जाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक अब ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुत्ता बिल्ली लड़ते झगड़ते नहीं, बल्कि दोस्ती करते और प्यार करते दिखाई दे रहे हैं.
कुत्ता बिल्ली का प्यार
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि कुत्ता मदद के भाव से बिल्ली की जान बचा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बिल्ली पानी में डूब रही है. तभी कुत्ता वहां आता है और उसे बाहर निकालने की कोशिश करता है. बहुत कोशिश के बाद बिल्ली बाहर नहीं निकलती है. तो कुत्ता खुद उस पानी में गिर जाता है. और बिल्ली को अपनी पीठ पर बिठाकर बाहर निकाल लेता है. इस वीडियो को अब तक कई सारे लोग देख चुके हैं और कुत्ता बिल्ली की लड़ाई की नहीं बल्कि दोस्ती की मिसाल दे रहे हैं.
वायरल वीडियो Gabriele_Corno नाम के सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर शेयर किया गया है. आप भी इस वीडियो को देखें.
A dog dives to save his scared cat friend who has fallen into the water pic.twitter.com/gNVVUXUVGn
— Gabriele Corno (@Gabriele_Corno) March 1, 2023