Vida V1 Electric Scooter
अगर आप कोई न्यू स्कूटर लेना चाहते है तो अब भारत के ऑटो बाजार के अंदर टू व्हीलर क्षेत्र में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड जमकर हो रही है. हर एक स्कूटर निर्माता कंपनी अपनी बेस्ट रेंज के साथ स्कूटर को पेश कर ऑटो सेक्टर में गदर मचा रही है. इसी कड़ी के अंदर Vida V1 Electric Scooter की भी काफी धूम मची हुई है जिसको लोग जमकर खरीद रहे है.
यह एक ऐसा स्कूटर है जो आपको कम समय में फुल चार्ज होकर लंबा सा लंबा सफर करवा देगा. साथ ही Vida V1 Electric Scooter में अपको खास डिजिटल और न्यू स्मार्ट फीचर और स्पेसिफिकेशन भी जमकर मिलने वाले है. वहीं इसकी बैटरी और इसका मोटर अच्छा पावर प्रदान करने में सहायक रहेगा. क्या क्या खास खूबी के साथ इस Vida V1 Electric Scooter को पेश किया गया है आइए जान लीजिए इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में.
जानें सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से अधिक एक शानदार के बेहतरीन मिलेंगे. इसमें आपको खास फीचर के तौर पर दिए जा रहा है आधुनिक डिजिटल सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन. इसमें आपको लो फ्यूल इंडिकेटर, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सिंगल चैनल ABS सिस्टम, ट्यूबलेस टायर्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ड्राइवर स्कीन, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, मोड राइडर आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है.
मोटर बैटरी और रेंज की डिटेल्स
Vida V1 की रेंज बैटरी और मोटर एकदम तगड़ी मिलेगी जो शानदार है. इस EV scooter को फुल चार्ज करने के बाद आप इसको लगभग 86 से 89 किलोमीटर तक आराम से चला सकते है. बता दें इसमें आपको 3.1 किलोवाट की बैटरी मौजूद मिलेगी, जो तगड़ी शानदार और जबरदस्त रेंज आपको देगी. इसको आप पूरी तरह से फुल चार्ज करीब 3.5 घंटे तक कर सकते है.
Price Details
Vida V1 की शुरुआती कीमत भी आपको बता देते है. हीरो के शो रूम पर इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹1,26,630 तक है, जो ऑन रोड होकर बढ़ जाती है. वहीं इसके अंदर अपको कई माइंड ब्लोइंग कॉलर ऑप्शन भी मिलने वाले है. इस Hero Vida V1 Electric Scooter स्कूटर में अपको दो तीन नहीं बल्कि पांच अलग-अलग रंगों में यह आपको मिल रहा है. यह स्कूटर आपको कई कलर ऑप्शन के साथ साथ फाइनेंस की सुविधा पर भी दिया जाता है. इसके लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा जिसपर आपको कुछ प्रतिशत का ब्याज दर चुकाना होगा. जिसके बाद किस्त जमा करनी है.