स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक को 80 करोड़ डाॅलर देकर ने अपने गिरवी रखें शेयर को अब छुडवा लिया है. जिसके चलते एक रिपोर्ट से ये खबर सामने आई है की कंपनी के शेयर में आने वाले सप्ताह में हल चल देखी जा सकती है.
हाल ही में वेदांता रिसोर्सेज के निवेशकों के लिए एक बेहतरीन खबर सामने आई है दरअसल में कंपनी ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में गिरवी रखें हुए अपने शेयर्स को 80 करोड़ डाॅलर का कर्ज देकर छुड वा लिया है. जिसके चलते अपने वाले सप्जाह में कंपनी के शेयर्स में हल चल हो सकती है. बताया जा रहा है की ये कर्ज तकरीबन 6,560 करोड़ रूपये तक का था. ब्लुमबर्ग की एक रिपोर्ट से ये बात सामने आई है की कंपनी ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक को ये कर्ज वापस कर अपने गिरवी रखें हुए शेयर्स को छुड़ वा लिया है. जिसके बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है की आने वाले सप्ताह सोमवार को कंपनी के शेयर्स में हल चल को देखा जा सकता है आपको बतादें की बीतें हुए शुक्रवार को कंपनी के शेयर्स में 1.24 फीसदी की गिरावट को देखा गया था. जिसमें कंपनी का क्लोजिंग प्राइस 274.70 रूपये तक का रहा.
हाल ही में कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया की उन्होनें 3 फैसिलिटीज का भुगतान किया है. जिसे कंपनी ने लंदन और हांगकांग के स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से लिया था. ब्लूबर्ग की एक रिपोर्ट से ये सामने आया है की कंपनी ने ये कदम बढ़ते हुए ब्याज दरों और बढ़े कर्जदारों पर बढ़ते हुए दबाव को लेकर उठाया है. जिससे वे कंपनी की लिक्व्डििटी की चिंताओं को दुस कर सके. आपको बतादें की आने वाले सोमवार को इसका असर कंपनी के शेयर्स में देखा जा सकता है.
आपको बतादें की कंपनी ने कुछ समय पहले ही प्रति शेयर पर 20.5 रूपये के डिविडेंड की घोषण की थी बतादें की कंपनी का ये साल का 5वां अंतरिम डिविडेंड है.